इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2012]

(A) माउंट आबू में
(B) नैनीताल में
(C) सरधना में
(D) कानुपर में

2. मुगल बादशाह किससे जागीर प्रदान करते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

(A) जागीर महाल से
(B) खालसा महाल से
(C) महाल-ए-पैबाकी से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. अकबर ने जिस मनसबदारी प्रणाली को लागू किया वह किस देश में प्रचलित प्रणाली से उधार ली गयी थी?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2006]

(A) अफगानिस्तान
(B) तुर्की
(C) मंगालिया
(D) फारस

4. मुगल शासकों द्वारा प्रचलित मनसबदारी प्रथा की उत्पत्ति हुई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) फारस से
(B) अरब से
(C) मध्य एशिया से
(D) भारत से

5. सवाई जयसिंह द्वारा स्थापित वेधशाला में एक थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) आगरा में
(B) इंदौर में
(C) उज्जैन में
(D) जोधपुर में

6. हेमचंद्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते हैं?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2008]

(A) पूरनमल
(B) मालदेव
(C) राणा सांगा
(D) हेमू

7. जौनपुर राज्य का अंतिम शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2017]

(A) मुहम्मद शाह
(B) हुसैन शाह
(C) मुबारक शाह
(D) इब्राहिम शाह

8. मुगल प्रशासन के दौरान जिले को किस नाम से जाना जाता था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2004-05]

(A) अहर
(B) विश्वास
(C) सूबा
(D) सरकार

9. ‘गज सिकंदर’ तथा ‘गज इलाही’ में अंतर था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2010,08,02]

(A) 39 : 41
(B) 40 : 43
(C) 42 : 45
(D) 43 : 47

10. खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2014]

(A) गुरु अर्जुन ने
(B) गुरु गोविंद ने सिंह ने
(C) गुरु नानक ने
(D) गुरु तेग बहादुर ने

11. सिखों के अंतिम गुरु कौन थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 21994]

(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु गो​विंद सिंह
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

12. पेशवा राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1995-96

(A) बालाजी विश्वनाथ
(B) बाजीराव
(C) बालाजी बाजी राव
(D) माधव राव

13. मोकासा शब्द का अर्थ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) मंदिरों को दिया गया भूमि अनुदान
(B) नगद वेतन के बदले दिया गया भूमि-अनुदान
(C) धर्मार्थ भूमि अनुदान
(D) जन्मस्थान में दिया गया भूमि अनुदान

14. किस पेशवा को मराठा साम्राज्य का द्वितीय संस्थापक कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) बालाजी बाजीराव
(B) बाजीराव प्रथम
(C) बाजीराव द्वितीय
(D) नाना फड़नवीस

15. हिंदू पद पादशाही की स्थापना किस शासक ने की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) बाजीराव I
(B) बाजीराव II
(C) बालाजी विश्वनाथ
(D) बालाजी बाजीराव