इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. ईस्ट इंडिया कंपनी का आरंभिक नारा क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]

(A) व्यापार और भू-भाग
(B) केवल भू-भाग
(C) भू-भाग नहीं, व्यापार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. अन्य ग्रहों से भूमि जोतने हेतु आने वाले कृषक कहलाते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) खुदकाश्त
(B) पाई या पाही
(C) गिरस्त
(D) घरूहला

3. अधिकारियों में से कौन एक मुगलों के अधीन बंदरगाह का अधीक्षक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

(A) मुल्सद्दी
(B) मीर-ए-वहर
(C) तहवीलदार
(D) मुशरिफ

4. जवाबित (Jawabit) संबंधित थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1997]

(A) कृषि संबंधित कानून
(B) राज्य कानून
(C) हिंदुओं से संबंधित मामले
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2001]

(A) पारसियों से
(B) यहूहिदियों से
(C) मंगोलों से
(D) तुर्कों से

6. मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]

(A) रुपया
(B) दाम
(C) टंका
(D) शम्सी

7. दस्तार बंदान कौन कहलाते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]

(A) सूफी संत
(B) खान
(C) मलिक
(D) उलेमा

8. किसने अमृतसर की नींव डाली?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2009]

(A) गुरु अमर दास
(B) गुरु राम दास
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु हर गोविंद

9. पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]

(A) गुरु नानक ने
(B) गुरु गोविंद सिंह ने
(C) गुरु तेग बहादुर ने
(D) गुरु रामदास ने

10. कोरोमंडल बंदरगाह से डचों द्वारा निर्यात की प्रमुख वस्तु क्या थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) वस्त्र
(B) नील
(C) मसाले
(D) शोरा

11. भारत में प्रथम फ्रांसीसी कंपनी किसने स्थापित की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) कोल्बर्ट
(B) डुमास
(C) डूप्ले
(D) स्वार्न्स

12. मुगल भारत में अंग्रेजों के व्यापार की सर्वाधिक महत्वपूर्ण वस्तु क्या थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) सूती वस्त्र
(B) नील
(C) अफीम
(D) चाय

13. चित्तौड़ का कीर्तिस्तम्भ किसने बनवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]

(A) राणा सांगा
(B) राणा कुंभा
(C) राणा प्रताप
(D) राणा उदय सिंह

14. लोहागढ़ किले का निर्माण किसके द्वारा कराया गया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) गुरु हरगोविंद
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) बंदा बहादुर

15. विलियम डेरिम्पल की किताब ‘सिटी ऑफ जीन्स’ किस भारतीय शहर से संबंधित है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2003]

(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) वाराणसी
(D) आगरा