इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. भू-राजस्व वसूली हेतु ठेका दिए जाने के प्रथा के लिए शब्दावली थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2009]

(A) ठेका
(B) इजारा
(C) जब्ती
(D) कनकूत

2. मुगलकाल में सेना का प्रधान कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]

(A) शहना-ए-पील
(B) मीर बक्शी
(C) वजीर
(D) सवाहोनिगार

3. मुगल शासन में ‘मीर बख्शी’ का कर्तव्य था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2004]

(A) किसानों से टैक्स वसूल करना
(B) आय-व्यय का लेखा रखना
(C) न्याय देना
(D) भू-राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण

4. बेगम मुमताज महल का मूल नाम क्या था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]

(A) मेहरुत्रिसा
(B) गुलबदन बानो
(C) रौशन आरा
(D) आरजूमंद बानो

5. मुगलकाल में करोडी कौन थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2016]

(A) व्यापारी
(B) बैंकर्स (ऋणदाता)
(C) भूराजस्व अधिकारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. किस वंश ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाया था?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2012]

(A) बुंदेला
(B) चंदेल
(C) मुगल
(D) सिंधिया

7. मुगलकाल में नस्क क्या था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) भू लगान निर्धारण की एक विधि
(B) भूमि के नाप की एक इकाई
(C) जमींदारी क्षेत्र
(D) कर रहित भूमि अनुदान

8. पुर्तगालियों ने भारत को किस फसल से पहली बार परिचय कराया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(A) कॉफी
(B) मिर्च
(C) तंबाकू
(D) मूंगफली

9. मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2003]

(A) चुंगी कर (Toll tax)
(B) विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुदत्त भूमि
(C) सैन्य अधिकारियों को दी जाने वाली पेंशन
(D) बुवाई कर (Cultivation tax)

10. मुगल प्रशासन में मुहतसिब था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2004-05]

(A) सेना अधिकारी
(B) विदेश विभाग का मुख्य
(C) लोक आचरण अधिकारी
(D) पत्र-व्यवहार विभाग के अधिकारी

11. कबूलियत और पट्टा किससे संबंधित थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) सैनिक प्रशासन से
(B) यातायात व्यवस्था से
(C) वाणिज्य नीति से
(D) राजस्व बंदोबस्त से

12. मुग़ल काल में दीवान कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994-95]

(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्य पुलिस अधिकारी
(C) प्रधानमंत्री
(D) वित्त मंत्री

13. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहां थी?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006-07]

(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) रावलपिंडी
(D) पेशावर

14. किसकी समाधि के कारण नान्देड़ गुरुद्वारा सिखों द्वारा पवित्र माना जाता है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]

(A) गुरु अमरदास की
(B) गुरु अंगद की
(C) गुरु अर्जुन देव की
(D) गुरु गोविंद सिंह की

15. मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुत:​ थे?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]

(A) फारसी (ईरानी)
(B) अफगान
(C) चम्ताई तुर्क
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं