इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. संत दादू दयाल का जन्म कब हुआ?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) वर्ष 1544 में
(B) वर्ष 1555 में
(C) वर्ष 1564 में
(D) वर्ष 1603 में

2. संत दादू दयाल के गुरु कौन थे?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) बुड्ढन
(B) मिस्कीनदास
(C) रज्जब
(D) ग़रीबदास

3. यान्डाबू की संधि कब हस्ताक्षरित की गई थी?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) 1826 में
(B) 1825 में
(C) 1824 में
(D) 1823 में

4. हमीदा बानो बेगम किसकी पुत्री थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) हिन्दाल
(B) हुमायूं
(C) बाबर
(D) मीर अली अकबरजामी

5. हमीदा बानो बेगम किसकी माँ थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) शिवाजी
(B) हुमायूं
(C) पेशवा बाजीराव
(D) अकबर

6. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का प्रमुख नेता कौन था?

(A) एमएन राय
(B) गणेश शंकर विद्यार्थी
(C) पट्टम ताण पिल्लै
(D) आचार्य नरेंद्र देव

7. इब्नबतूता किस देश का निवासी था?
Question Asked : RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008, CGPSC Pre Exam 2020

(A) वेनिस
(B) जेनेवा
(C) स्पेन
(D) उत्तरी अफ्रीका

8. शिवाजी की घुड़सवार सेना में सबसे नीचे की श्रेणी का अधिकारी कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) हवलदार
(B) हजारी
(C) जुमालदार
(D) नायक

9. शिवाजी ने किस दर से भू-राजस्व वसूल किया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]

(A) उपज का 1/2
(B) उपज का 1/3
(C) उपज का 2/3
(D) उपज का 2/5

10. राजाराम की धर्मपत्नी और शिवाजी द्वितीय की माता का नाम क्या था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) जीजाबाई
(B) अहिल्यबाई
(C) अवन्तिबाई
(D) ताराबाई

11. अष्टप्रधान नामक मंत्रिपरिषद होती थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2013]

(A) गुप्त शासक में
(B) मराठा शासन में
(C) विजयनगर शासन में
(D) चोल शासक में

12. अष्ट प्रधान मंत्रिपरिषद किसके काल में थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) शिवाजी
(B) कृष्ण देव राय
(C) पेशवा बाजीराव
(D) अकबर

13. अष्ट प्रधान मंत्री परिषद कौन थी?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1995]

(A) गुप्त प्रशासन में
(B) चोल प्रशासन में
(C) विजयनगर प्रशासन में
(D) मराठा प्रशासन में

14. ‘अकबरनामा’ भागों में किसे ‘आइन-ए-अकबरी’ कहा जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(A) पहला भाग
(B) दूसरा भाग
(C) तीसरा भाग
(D) चौथा भाग

15. किसे बंदोबस्त व्यवस्था भी कहा जाता था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(A) अब्ती
(B) दहशाला
(C) नसक
(D) कानकूत