इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. खलीफा से प्रतिष्ठापन पत्र मांगने और प्राप्त करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था?

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी

2. गांधी जी नमक सत्याग्रह किस आंदोलन का हिस्सा था?

(A) चंपारण सत्याग्रह
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

3. तिब्बत में बौद्ध धर्म का प्रचार करने वाले बौद्ध भिक्षु कौन थे?

(A) नागार्जुन
(B) आनंद
(C) असंग
(D) पद्मसंभव

4. लिच्छवी दौहित्र किसे कहते है?

(A) चन्द्रगुप्त I को
(B) स्केंदगुप्त को
(C) कुमारगुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को

5. नौजवान भारत सभा किसने स्थापित की थी?

(A) बी सी पाल
(B) जी सुब्रमण्य अय्यर
(C) सरदार भगत सिंह
(D) रुक्मणी लक्ष्मीपथ

6. किसने कहा था सत्य परम तत्व है और वह ईश्वर है?

(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रवीद्र नाथ टैगोर
(C) एम. के. गांधी
(D) राधाकृष्णन

7. जब रौलेट एक्ट पारित हुआ उस समय भारत का वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(B) लॉर्ड विलियम
(C) लॉर्ड मिन्टो
(D) लॉर्ड बैंटिंक

8. टोडा कहां के निवासी है?

(A) तमिलनाडु में
(B) राजस्थान में
(C) अरुणाचल प्रदेश में
(D) मध्य प्रदेश में

9. भारत छोड़ो आंदोलन के समय वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लॉर्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड इर्विन

10. मदन मोहन मालवीय को महामना की उपाधि किसने दी?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) महात्मा गांधी
(D) बाल गंगाधर तिलक

11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?

(A) श्री पी एम मेहता
(B) श्री ब्योमेश चंद्र बनर्जी
(C) डी ई वाचा
(D) एस एन बनर्जी

12. अशोक ने बौद्ध धर्म का प्रचार किस प्रकार किया?

(A) त्रिरत्नों की शिक्षा देकर
(B) धर्म महामात्रों को भेज कर
(C) युद्ध करके
(D) बौद्ध भिक्षु बन कर

13. कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

(A) प्रतापरुद्र
(B) अनंतवर्मन
(C) नरसिम्हा-प्रथम
(D) नरसिम्हा-द्वितीय

14. वाटरलू युद्ध में ‘नेपोलियन को अंत में किस वर्ष पराजय मिली?

(A) 1814
(B) 1813
(C) 1815
(D) 1816

15. दादू दयाल के गुरु का नाम क्या था?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) मिस्कीनदास
(B) रज्जब
(C) बुड्ढन
(D) ग़रीबदास