इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. गुप्त शासनकाल का संस्थापक किसे माना जाता है?

(A) श्रीगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त I
(D) चंद्रगुप्त II

2. प्लासी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?

(A) 1775
(B) 1757
(C) 1761
(D) 1576

3. लोदी वंश का संस्थापक कौन था?

(A) दौलत खान लोधी
(B) सिकंदर लोधी
(C) बहलोल लोदी
(D) इब्राहीम लोदी

4. जलियांवाला बाग की घटना कहां हुई थी?

(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) सूरत
(D) अमृतसर

5. प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था?

(A) वत्सराज
(B) भोज (मिहिर भोज)
(C) दन्तिदुर्ग
(D) नागभट्ट

6. किस मुगल शहंशाह ने तंबाकू के प्रयोग का निषेध किया?

(A) मुहम्मद शाह
(B) बाबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

7. अशोक के शिलालेख किस लिपि में खुदे हुए हैं?

(A) मगधी
(B) ब्राह्री
(C) पाली
(D) देवनागरी लिपि

8. बुद्ध (Buddha) की मृत्यु कब हुई?

(A) 483 ईसा पूर्व
(B) 438 ईसा पूर्व
(C) 453 ईसा पूर्व
(D) 468 ईसा पूर्व

9. चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहाँ गुजारे?

(A) काशी
(B) पाटलिपुत्र
(C) उज्जैन
(D) श्रावनबेलगोला

10. सर्वाधिक सशक्त पेशवा कौन था?

(A) बालाजी बाजीराव
(B) बाजीराव
(C) माधवराव
(D) बालाजी विश्वनाथ

11. किस सुल्तान की मृत्यु लाहौर में चौगान खेलते समय अचानक घोड़े से गिर कर हो गई थी?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) जलालुद्दीन खिलजी

12. सिंधु घाटी सभ्यता में गोदी बाड़ा लोथल कहाँ स्थित है?

(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) पाकिस्तान
(D) हरियाणा

13. 1757 में प्लासी के युद्ध में सिराज-उद-दौला के साथ किसने विश्वासघात किया था?

(A) हैदरअली
(B) मीर कासिम
(C) मीर जाफर
(D) अवध के नवाब

14. गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन है?

(A) गुरु अंगद
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जन
(D) गुरु हरगोविन्द

15. अकबर अपना धार्मिक विचार विमर्श कहां करता था?

(A) जोधाबाई महल
(B) पंच महल
(C) इबादत खाना
(D) बुलंद दरवाजा