इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. उत्तर प्रदेश में काकोरी षड्यंत्र कांड कब हुआ?

(A) वर्ष 1931
(B) वर्ष 1919
(C) वर्ष 1925
(D) वर्ष 1929

2. किस वायसराय की हत्या भारत में हुई थी?

(A) लॉर्ड हार्डिंग
(B) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
(C) लॉर्ड एलनबॉरो
(D) लॉर्ड मेयो

3. वंदे मातरम गीत किस पुस्तक से लिया गया है?

(A) गीताजंलि
(B) आनंद मठ
(C) इंडियन पीपल
(D) पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया

4. अब्दुल फजल किस सूफी संत के पुत्र थे?

(A) शेख मुबारक
(B) हजरत ख्वाजा
(C) नसीरुद्दीन चिराग
(D) बाबा कुतुबुद्दीन बख्तिार काकी

5. संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया?

(A) 1947
(B) 1950
(C) 1945
(D) 1946

6. भारतीय पुनर्जागरण का जनक किसे माना जाता है?

(A) रवींद्र नाथ ठाकुर
(B) राजा राममोहन राय
(C) महात्मा फुले
(D) एम जी रानाडे

7. पुरालेख शास्त्र किसका अध्ययन है?

(A) सिक्के
(B) शिलालेख
(C) मंदिर
(D) पक्षी

8. अंग्रेजों के लिये गांधीजी का प्रसिद्ध भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ कब से हुआ?

(A) 1943
(B) 1941
(C) 1942
(D) 1940

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन संबंधी आंदोलन को किसने शुरुआत की?

(A) एनी बेसेंट
(B) ए. ओ. ह्यूम
(C) डब्लू. सी बनर्जी
(D) गांधी जी

10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1885
(B) 1875
(C) 1901
(D) 1835

11. सिंधु घाटी का कौन-सा एक स्थल पाकिस्तान में है?

(A) लोथन
(B) कालीबंगा
(C) आलमगीरपुर
(D) हड़प्पा

12. भारत के नेपोलियन के रूप में किसे जाना जाता है?

(A) चंद्रगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) अशोक

13. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) महादेव गोविंद रानाडे
(D) बाल गंगाधर तिलक

14. अरबिंदो घोष का नाम किस षड़यंत्र मामले से जुड़ा है?

(A) कोकारी षड़यंत्र मामला
(B) लाहौर षड़यंत्र मामला
(C) मेरठ षड़यंत्र मामला
(D) अलीपुर षड़यंत्र मामला

15. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था?

(A) मीर जाफर
(B) मीर कासिम
C) सिराजुद्दौला
(D) इनमें से कोई नहीं