आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. बंगाल विभाजन के विरोध में कौन सा आंदोलन प्रारंभ हुआ?

(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं

2. कांग्रेस ने भारत छोड़ो प्रस्ताव कहां पारित किया?

(A) करांची में
(B) कलकत्ता में
(C) लाहौर में
(D) बम्बई में

3. सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत कब हुई?

(A) 1930 में
(B) 1932 में
(C) 1933 में
(D) 1935 में

4. लाला लाजपत राय के राजनीतिक गुरु कौन थे?

(A) गैरीबोल्डी
(B) मैजिनी
(C) विवेकानंद
(D) दादा भाइ नैरोज़ी

5. भगत सिंह किस आर्मी के सदस्य थे?

(A) नेशल सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के
(B) हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के
(C) भारत रिपब्लिकन सोशलिस्ट आर्मी के
(D) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट आर्मी के

6. वैयक्तिक सत्याग्रह किसने शुरू किया?

(A) विनोबा भावे
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) शौकत अली

7. 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपालकृष्णए गोखले
(C) अरबिन्द घोष
(D) दादाभाई नौरोजी

8. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब और कहां हुआ था?

(A) 7 सितम्बर, 1931
(B) 12 सितम्बर, 1930
(C) 17 नवम्बर 1932
(D) 24 दिसम्बर 1932

9. कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) लार्ड ऐटली
(B) स्ट्रेफोर्ड क्रिप्स
(C) क्लेमेंट ऐटली
(D) पैथिक लॉरेंस

10. भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को फांसी कब दी गई?

(A) 23 मार्च, 1931
(B) 23 मार्च, 1932
(C) 23 मार्च, 1933
(D) 23 मार्च, 1934

11. आजाद हिंद फौज की स्थापना कहां की गई थी?

(A) जापान
(B) बर्मा
(C) सिंगापुर
(D) इंग्लैंड

12. करो या मरो’ का नारा कब दिया गया?

(A) 14 जुलाई, 1942
(B) 8 अगस्त, 1942
(C) 18 सितंबर, 1941
(D) 8 जुलाई, 1942

13. भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

(A) बी.आर. अम्बेडकर ने
(B) जवाहर लाल नेहरू ने
(C) महात्मा गांधी ने
(D) इनमें से किसी ने भी नहीं

14. जनरल डायर की हत्या कब हुई?

(A) 24 जुलाई, 1927
(B) 23 मार्च, 1931
(C) 13 मार्च, 1940
(D) 10 नवंबर, 1940

15. मदनलाल ढींगरा का जन्म कब हुआ?

(A) 08 सितंबर, 1880
(B) 13 अक्टूबर, 1883
(C) 18 सितंबर, 1883
(D) 10 नवंबर, 1883