आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. 1947 से पहले 26 जनवरी को क्या कहा जाता था?

(A) पूर्ण स्वराज दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) शहीद दिवस
(D) संविधान दिवस

2. 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

(A) जे.बी. कृपलानी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) राजेंद्र प्रसाद

3. गांधीजी ने भारतीय राजनीति में कब प्रवेश किया?

(A) 1917 में
(B) 1918 में
(C) 1919 में
(D) 1916 में

4. 1857 का विद्रोह कब और कहां हुआ था?

(A) 29 मार्च 1857 को बैरकपुर से
(B) 25 मार्च 1855 को मेरठ से
(C) 12 मार्च 1856 को दिल्ली से
(D) 11 मार्च 1876 को झांसी से

5. कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?

(A) कलकत्ता
(B) बंबई
(C) जयपुर
(D) मद्रास

6. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका क्यों गए थे?

(A) कश्मीर के शेख अब्दुल्ला की कानून समस्या के समाधान हेतु
(B) बंगाल के तीतू मीर की कानून समस्या के समाधान हेतु
(C) बिहार के ईमदाद ईमाम की कानून समस्या के समाधान हेतु
(D) गुजरात के दादा अब्दुल्ला की कानून समस्या के समाधान हेतु

7. भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन में किसकी सरकार थी?

(A) कंजरवेटिव पार्टी
(B) लिबरल पार्टी
(C) लेबर-लिबरल गठन
(D) लेबर पार्टी

8. अंग्रेजों ने रायबहादुर की उपाधि किसे दी?

(A) फिरोजशाह मेहता
(B) जमनालाल बजाज
(C) माखन लाल चतुर्वेदी
(D) पं रविशंकर शुक्ल

9. राय बहादुर और खान बहादुर उपाधियां किस वायसराय के कार्यकाल में दी गई?

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड डफरिन

10. मांटेग्यू चेम्सफोर्ड अधिनियम पास होने के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?

(A) लायड जॉर्ज
(B) जॉर्ज हैमिल्टन
(C) सर सैमुअल हौर
(D) लॉर्ड सैलिशबरी

11. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?

(A) क्लाइव
(B) हेस्टिंग्स
(C) कॉर्नवालिस
(D) वेलेस्ली

12. भारत का अंतिम वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड वैवेल
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) राजगोपालाचारी
(D) वेलेस्ली

13. मुस्लिम लीग को प्रथम निर्वाचन का अधिकार कब मिला?

(A) 1892 में
(B) 1909 में
(C) 1961 में
(D) 1919 में

14. ठगों का उन्मूलन किसके नेतृत्व में हुआ था?

(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) कैप्टेन स्लीमन
(C) लॉर्ड मिन्टो
(D) अलेक्जेडर बर्न्स

15. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था?

(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) राजगोपालाचारी
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) बी.आर. अम्बेडकर