आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. क्रांतिकारियों के दल में आजाद का नाम क्या था?

(A) आजाद तिवारी
(B) इंकलाब आजाद
(c) पंडित हरिशंकर ब्रह्मचारी
(C) सत्यमेव जयते

2. चंद्रशेखर आजाद ने कौन सा नारा दिया था?

(A) सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है
(B) इंकलाब जिंदाबाद
(C) सत्यमेव जयते
(D) दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे

3. चंद्रशेखर आजाद का पूरा नाम क्या था?

(A) आजादराम तिवारी
(B) चंद्रशेखर तिवारी आजाद
(C) आजाद तिवारी
(D) चंद्रशेखर सीताराम तिवारी

4. चंद्रशेखर आजाद के पिता का नाम क्या था?

(A) आजाद तिवारी
(B) राम आजाद
(C) जगराम तिवारी
(D) पं. सीताराम तिवारी

5. चंद्रशेखर आजाद की पत्नी का क्या नाम था?

(A) जगरानी देवी
(B) कमला देवी
(C) शारदामणि
(D) अविवाहित

6. इंडियन ओपिनियन अखबार कब शुरू हुआ?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) वर्ष 1900
(B) वर्ष 1904
(C) वर्ष 1905
(D) वर्ष 1908

7. 1931 में ‘बिहार समाजवादी पार्टी’ का गठन किसने किया ​था?
Question Asked : बीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा 2019

(A) फूलन प्रसाद वर्मा
(B) स्वामी योगानंद
(C) नरहरि पारीख
(D) दादाभाई नौरोजी

8. बिहार में सर्चलाइट समाचार पत्र के संपादक कौन थे?
Question Asked : बीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा 2019

(A) अब्दुल बारी
(B) लम्बोदर मुखर्जी
(C) मुरली मोहन प्रसाद
(D) रामानंद चटर्जी

9. अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किसके प्रबंधन में सहायता करता था?

(A) हर्षवर्धन
(B) समुंद्रगुप्त
(C) शिवाजी
(D) यशोवर्धन

10. संवाद कौमुदी के लेखक कौन है?

(A) विवेकानंद
(B) राजा राममोहन राय
(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(D) दयानन्द सरस्वती

11. पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा को किसने हराया?

(A) मुगलों ने
(B) अफगानों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) रोहिलों ने

12. अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में कैसे मिलाया गया?

(A) सहायक गठजोड़ की नीति द्वारा
(B) अतिक्रमण के सिद्धांत के अंतर्गत
(C) कुशासित राज्य की घोषणा करके
(D) युद्ध के द्वारा

13. वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?

(A) लाहौर
(B) पटना
(C) अमृतसर
(D) पुणे

14. 1858 की घोषणा में विक्टोरिया ने किस वादे को पूरा किया?

(A) रियासतों को हड़पने की नीति समाप्त कर दी जाएगी।
(B) देशी रजवाड़ों की यथास्थिति बनाए रखी जाएगी।
(C) भारतीय व यूरोपियन सभी प्रजा को समान व्यवहार मिलेगा।
(D) भारतीयों के सामाजिक व धार्मिक विश्वासों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

15. स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाएं किसके द्वारा सशक्त की गई?

(A) जॉर्ज बालों द्वारा
(B) लॉर्ड रिपन द्वारा
(C) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(D) लॉर्ड लिटन द्वारा