आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. श्रीनिकेतन परियोजना की स्थापना किसने की?

(A) महात्मा गांधी
(B) रवींद्रनाथ टैगोर
(C) विनोबा भावे
(D) स्वामी विवेकानंद

2. भारत में सबसे भयानक अकाल कब पड़ा?

(A) 1943 का अकाल
(B) 1966 का अकाल
(C) 1964 का अकाल
(D) 1770 का अकाल

3. 1943 का बंगाल अकाल में किस वायसराय ने राहत सामग्री वितरित करायी?

(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लार्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड विलिंगटन

4. राजस्थान के इतिहास का पितामह किसे कहा जाता है?

(A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(B) संगेय राघव
(C) कर्नल टॉड
(D) जमनालाल बजाज

5. हरिजन सेवा समिति की स्थापना किसने की थी?

(A) माणिक्य लाल वर्मा ने
(B) भोगीलाल पाण्ड्या ने
(C) सागरमल गोपा ने
(D) जमनालाल बजाज ने

6. राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब और किसने की?

(A) वर्ष 1919 ई. में विजयसिंह पथिक
(B) वर्ष 1920 ई. में अर्जुनलाल सेठी
(C) वर्ष 1919 ई. में हरीभाऊ उपाध्याय
(D) वर्ष 191819 ई. में माणिक्यलाल वर्मा

7. हिन्दूपत किसे कहा जाता है?

(A) महाराणा प्रताप
(B) महाराणा कुंभा
(C) महाराणा सांगा
(D) महाराणा लाखा

8. किस स्वतंत्रता सेनानी को जेल में ही जिंदा जला दिया गया?

(A) सागरमल गोपा
(B) प्रतापसिंह बारहठ
(C) मानाभाई
(D) गोपालसिंह

9. डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) 23 जनवरी, 1939
(B) 15 दिसंबर, 1945
(C) 1 अगस्त, 1944
(D) 25 नवंबर, 1946

10. डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) भोगीलाल पंड्या
(B) शिवलाल कोटडिया
(C) मांगीलाल भव्य
(D) A और B दोनों ने

11. झालावाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) मीठालाल व्यास
(B) मांगीलाल भव्य
(C) जालिमसिंह
(D) मदनसिंह

12. झालावाड़ प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) 15 दिसंबर, 1945
(B) 25 नवंबर, 1946
(C) 16 मई, 1938
(D) 25 नवंबर, 1946

13. जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) 25 अक्टूबर, 1939
(B) 15 दिसंबर, 1945
(C) 16 मई, 1938
(D) 25 नवंबर, 1946

14. जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) पं. हरिमोहन शर्मा
(B) मीठालाल व्यास
(C) कुंजबिहारी मोदी
(D) क्रांतिलाल चौथाणी

15. अलवर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) पं. हरिमोहन शर्मा
(B) कुंजबिहारी मोदी
(C) क्रांतिलाल चौथाणी
(D) A और B दोनों ने