आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. 1907 में सूरत में कांग्रेस के विभाजन का मुख्य कारण क्या था?

(A) लॉर्ड मिंटो द्वारा भारतीय राजनीति में सांप्रदायिकता का प्रवेश कराना
(B) अंग्रेजी सरकार के साथ नरमपंथियों की वार्ता करने की क्षमता के बारे में चरमपंथियों में विश्वास का अभाव
(C) मुस्लिम लीग की स्थापना
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हो सकने में अरविंद घोष की असमर्थता

2. स्वदेशी और बहिष्कार आंदोलन के विकास की जड़ क्या थी?

(A) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आंदोलन
(B) होम रूल आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) साइमन कमीशन की भारत यात्रा

3. 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था?

(A) केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकारों की अधिकारिता निश्चित करना
(B) भारत के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट की शक्तियाँ निश्चित करना
(C) राष्ट्रवादी प्रेस पर सेंसर-व्यवस्था अधिरोपित करना आदि
(D) भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच संबंध सुधारना

4. इंडियन एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी?

(A) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(B) आनंद मोहन बोस
(C) सूर्य सेन
(D) a और b दोनों ने

5. भूदान आंदोलन सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था?

(A) आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय क्षेत्र में श्रीकाकुलम में
(B) आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में अल्लूर में
(C) आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में पोचमपल्ली में
(D) आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में अमलापुरम में

6. तरुण स्त्री सभा की स्थापना कहां की गई थी?

(A) दिल्ली में
(B) सूरत में
(C) कानपुर में
(D) कलकत्ता में

7. तरुण स्त्री सभा की स्थापना किसने की?

(A) हॉजसन प्रेट
(B) जे.ई.डी. बेथ्यून
(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(D) ईसाई धर्म प्रचारकों ने

8. वारेन हेस्टिंग्स किस संधि को ‘कागज़ का टुकड़ा मात्र’ मानता था?

(A) मंदसौर संधि
(B) सुरजी अर्जनगाँव संधि
(C) ग्वालियर संधि
(D) पुरंदर संधि

9. जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का नारा किसने दिया था?

(A) चौधरी चरण सिंह
(B) महात्मा गांधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) लाल बहादुर शास्त्री

10. जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया?

(A) चौधरी चरण सिंह
(B) महात्मा गांधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) हाब्स

11. व्यक्तिगत सत्याग्रह के तीसरे सत्याग्रही कौन थे?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) ब्रह्मदत्त
(C) सरोजिनी नायडू
(D) विनोबा भावे

12. व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन कब हुआ?

(A) 1939 में
(B) 1940 में
(C) 1941 में
(D) 1942 में

13. फैजपुर अधिवेशन कहाँ हुआ था?

(A) पं बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) नई दिल्ली

14. असहयोग आंदोलन कब वापस लिया गया?

(A) दिसंबर 1920
(B) फरवरी 1922
(C) दिसंबर 1924
(D) अगस्त 1920

15. खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

(A) हकीम अजमल खां ने
(B) अली बंधुओं ने
(C) हजरत मुहानी ने
(D) मोहम्मद अली जिन्ना ने