आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. भारत में व्यापार के लिए डच ने किन बंदरगाहों का उपयोग किया?

(A) Pulicat/पुलिकट
(B) Masulipatnam/मसुलीपट्टनम
(C) Nagapattinam/नागापत्तनम
(D) All of them/ये सभी

2. बंगाल में डचों ने कौन सा कारखाना स्थापित किया?

(A) Bandel/बन्देल
(B) Chinsura/चिनसुरा
(C) Hooghly/हुगली
(D) Srirampur/श्रीरामपुर

3. भारत में पुर्तगालियों ने सर्वप्रथम अपना दुर्ग कहां निर्मित किया था?

(A) Cochin/कोचीन
(B) Goa/गोवा
(C) Anjidiv/अन्जीदीव
(D) Cannanore/कैनानोर

4. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ?

(A) डियाज
(B) वास्को डी गामा
(C) अल्मीडा
(D) अल्बुकर्क

5. भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(A) Vasco da Gama/वास्को-डि-गामा
(B) Albuquerque/अल्बुकर्क
(C) Bartholomew Diaz/बार्थोलोम्यू डायज
(D) George Oxendon/जॉर्ज ऑक्सडन

6. किस यूरोपीय समुदाय ने भारत के साथ प्रथम व्यापारिक संबंध स्थापित किया था?

(A) British/ब्रिटिश
(B) Dutch/डच
(C) French/फ्रांसीसी
(D) Portuguese/पुर्तगाली

7. भारत आने में किस भारतीय व्यापारी ने वास्कोडिगामा की मदद की?

(A) जमोरिन
(B) अल्बुकर्क
(C) गैस्फर कौर्रिया
(D) कानजी मालम

8. वास्कोडिगामा का कालीकट में किस शासक ने स्वागत किया?

(A) Don Almeida / डान अल्मीडा
(B) Albuquerque / अल्बुकर्क
(C) Gasper Correia / गैस्फर कौर्रिया
(D) Zamorin / जमोरिन

9. पुर्तगालियों ने भारत में सर्वप्रथम कहां फैक्ट्री स्थापित किया?

(A) कन्नूर
(B) चिनसुरा
(C) कोचीन
(D) श्रीरामपुर

10. पुर्तगालियों ने बंगाल में कहां फैक्ट्री स्थापित की?

(A) बांदेल
(B) चिनसुरा
(C) हुगली
(D) श्रीरामपुर

11. नील जल योजना किससे संबंधित है?

(A) फ्रांसिस्को डी अल्मेडा
(B) अलबुकर्क
(C) डूप्ले
(D) राबर्ट क्लाईव

12. भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर कौन था?

(A) अलफांसो डी अल्बुकर्क
(B) फ्रांसिस्को दे अल्मीडा
(C) अल्फेंसो डी अलबूक्वरक
(D) वास्कोडिगामा

13. वांडीवाश का युद्ध कब हुआ था?

(A) 12 जनवरी, 1795
(B) 20 फरवरी, 1764
(C) 15 मार्च, 1849
(D) 22 जनवरी, 1760

14. प्रथम कर्नाटक युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था?

(A) कर्नाटक के नवाब अनबरुद्दीन ने इस युद्ध में अंग्रेजों की ओर से दखलंदाजी की।
(B) युद्ध के उपरांत फ्रांसीसियों द्वारा मद्रास अंग्रेजों को वापस कर दिया गया।
(C) आस्ट्रिया के उत्तराधिकार युद्ध का विस्तार।
(D) उपयुक्त सभी

15. मिर्जा गालिब का मूल निवास कहां था?

(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) लाहौर
(D) लखनऊ