आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. पुर्तगालियों द्वारा अंग्रेजों को बंबई सौंपे जाने का अवसर क्या था?

(A) पुर्तगालियों द्वारा स्पेन के नियंत्रण से मुक्ति
(B) पुर्तगाली राजकुमारी ब्रगांजा कैथरीन से चार्ल्स द्वितीय का विवाह
(C) 1588 में अंग्रेजों द्वारा स्पेनी जहाजी बेड़े को ध्वस्त किया जाना
(D) 1630 की मैड्रिड की संधि

2. बेदरा के युद्ध में अंग्रेजों ने किसकी शक्ति को कुचल डाला?

(A) French/फ्रांसीसी
(B) Dutches/डच
(C) Portuguese/पुर्तगाली
(D) Denmark/डेनमार्की

3. किसे 1717 ई. में चुंगी अदा करने में छूट दे दी गई थी?

(A) Dutches/डच
(B) British/अंग्रेज
(C) French/फ्रांसीसी
(D) Portuguese/पुर्तगाल

4. प्रारंभ में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का लक्ष्य क्या था?

(A) व्यापार और भूभाग
(B) व्यापार, भूभाग नहीं
(C) केवल भूभाग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को सौली में हराया था?

(A) विलियम हॉकिन्स
(B) थोमस बैस्ट
(C) थोमस रो
(D) जोशिया चाइल्ड

6. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का राज क्या था?

(A) भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी।
(B) कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथियार थे
(C) भारतीय सैनिकों में राष्ट्रीय भावना का अभाव था जिसके फलस्वरूप कोई भी जो उन्हें अच्छा वेतन दे, अपनी सेवा में लगा सकता था।
(D) उपर्युक्त तीनों

7. किस शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्रदान की थी?

(A) फर्रुखसियर
(B) शाह आलम प्रथम
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) शिराजउद्दौला

8. सेंट जॉर्ज फोर्ट का किला कहां स्थित है?

(A) Tamil Nadu/तमिलनाडु
(B) West Bengal/पश्चिम बंगाल
(C) Maharashtra/महाराष्ट्र
(D) Kerala/केरल

9. ब्रिटिश ने किस किले का निर्माण सबसे पहले किया?

(A) Fort William/फोर्ट विलियम
(B) Fort St. George/फोर्ट सेंट जार्ज
(C) Fort St. David/फोर्ट सेंट डेविड
(D) Fort St. Angelo/फोर्ट सेंट ऐंजेलो

10. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय भारत का शासक कौन था?

(A) Akbar/अकबर
(B) Jahangir/जहांगीर
(C) Shahjahan/शाहजहां
(D) Aurangzeb/औरंगजेब

11. ईस्ट इंडिया कंपनी निर्माण के समय इंग्लैंड का शासक कौन था?

(A) Charles I/चार्ल्स I
(B) Elizabeth I/एलिजाबेथ I
(C) James I/जेम्स I
(D) James II/जेम्स II

12. अंग्रेजों ने अपना पहला व्यापारिक केंद्र कहाँ स्थापित किया?

(A) Calcutta/कलकत्ता
(B) Surat/सूरत
(C) Bombay/बंबई
(D) Karnataka/कर्नाटक

13. भारत के साथ व्यापार के लिए सर्वप्रथम संयुक्त पूँजी कंपनी किन लोगों ने आरम्भ की?

(A) Portuguese/पुर्तगाली
(B) Dutch/डच
(C) French/फ्रेंच
(D) Danish/डेनिश

14. डचो ने अपना पहला कारखाना कहाँ खोला था?

(A) मछलीपट्टनम
(B) सूरत
(C) कोचीन
(D) पटना

15. डचों ने अपने व्यापारिक केंद्र कहां स्थापित किये?

(A) नागपट्टनम, चिनसुरा, मसुलीपट्टनम
(B) सूरत, भरूच, आगरा
(C) कोचीन, अहमदाबाद, पटना
(D) उपरोक्त सभी