आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. दिल्ली षड्यंत्र 1912 किसके द्वारा रचा गया था?

(A) अवध विहारी
(B) बसंत कुमार
(C) रासबिहारी बोस
(D) अमीर चंद्र

2. सर्व धर्म सम्मेलन किस देश में हुआ था?

(A) इंडोनेशिया
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) भारत

3. शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन कब हुआ था?

(A) 1890 में
(B) 1891 में
(C) 1893 में
(D) 1895 में

4. पागलपंथी विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1831 ई.
(B) 1813 ई.
(C) 1835 ई.
(D) 1833 ई.

5. अनुशीलन समिति का संबंध किससे है?

(A) शिक्षा नीति
(B) पिछड़ी जातियों पर
(C) क्रांतिकारी संगठन
(D) पूंजी खाता

6. अमर नायक प्रणाली किसकी राजनीतिक खोज थी?

(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) गुप्त
(D) विजयनगर

7. गांधी इरविन समझौता को और किस नाम से जाना जाता है?

(A) गांधी समझौता
(B) दिल्ली समझौता
(C) इरविन समझौता
(D) कानपुर समझौता

8. गांधी-इरविन समझौता दिल्ली में कब हस्ताक्षरित हुआ?

(A) 26 जनवरी, 1931
(B) 5 मार्च, 1931
(C) 26 जनवरी, 1932
(D) 24 मार्च, 1931

9. गांधी-इरविन समझौता की विशेषताएं क्या थी?

(A) राजनीतिक बंदियों की रिहाई
(B) समुद्र के किनारे नमक बनाने का अधिकार
(C) सविनय अवज्ञा स्थगित करना
(D) उपयुक्त सभी

10. गांधीजी का बचपन में उपनाम क्या था?

(A) मोनू
(B) मोनिया
(C) सोनू
(D) महू

11. महात्मा गांधी को देशद्रोही फकीर किसने कहा?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) कबायलियों द्वारा

12. महात्मा गांधी को मलंग बाबा किसने कहा था?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) चर्चिल
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) कबायलियों द्वारा

13. श्रीरंगपट्टनम की संधि में टीपू सुल्तान के किस पुत्र को नहीं दिया गया?

(A) अब्दुल खालिक
(B) मुईजुद्दीन
(C) फतह हैदर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. टीपू सुल्तान को किसने मारा था?

(A) फ्रांसीसियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) नेपोलियन ने
(D) पुर्तगालियों ने

15. टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई?

(A) 4 अप्रैल, 1769
(B) 4 मई, 1799 को
(C) 7 दिसम्बर, 1782
(D) 4 मई, 1792