आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस Aituc का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(D) बिपिन चंद्र पाल

2. त्रिपुरी जबलपुर में कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ?

(A) 1936
(B) 1937
(C) 1938
(D) 1939

3. ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) राधाकांत देव
(D) आनंदमोहन बोस

4. बिरसा मुंडा विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1895 ई.
(B) 1901 ई.
(C) 1875 ई.
(D) 1900 ई.

5. बिरसा मुंडा का जन्म कब हुआ और कहाँ हुआ?
6. हड़प्पा की खोज करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?

(A) एस.आर. राव
(B) जॉन मार्शल
(C) दयाराम साहनी
(D) चार्ल्स गैशन

7. मुंडा विद्रोह का नेता कौन था?

(A) बिरसा मुंडा
(B) सोम मुंडा
(C) गया मुंडा
(D) देयका मुंडा

8. भारत में पहला डाकघर कहाँ शुरू किया गया था?

(A) सिक्किम
(B) पुणे
(C) मद्रास
(D) कलकत्ता

9. शेर-ए-बलिया किसे कहा जाता है?

(A) सैफु्द्दीन किचलू
(B) चंद्रशेखर आज़ाद
(C) चित्तू पांडे
(D) मंगल पांडे

10. बलिया का शेर किसे कहा जाता है?

(A) भगत सिंह
(B) चंद्रशेखर आज़ाद
(C) चित्तू पांडे
(D) मंगल पांडे

11. अमृतसर की संधि कब और किसके मध्य हुई?

(A) 1800
(B) 1805
(C) 1809
(D) 1806

12. अंग्रेजों के खिलाफ वेल्लोर का विद्रोह कब हुआ?
Question Asked : Uttar Pradesh Lekhpal Exam 2019

(A) 1806
(B) 1812
(C) 1813
(D) 1800

13. नाइटहुड की उपाधि किसने वापस कर दी थी?

(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) बल्लभ भाई पटेल
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) ​जवाहरलाल नेहरू

14. पागलपंथी विद्रोह कहां हुआ था?

(A) त्रावणकोर केरल
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र का पश्चिमी घाट
(D) कर्नाटक

15. सैडलर आयोग कब आया था?

(A) 1917 में
(B) 1918 में
(C) 1919 में
(D) 1920 में