आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?

(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(D) राजा राधाकांत देव

2. महात्मा गांधी ने अपने आदर्श राज्य को क्या नाम दिया था?

(A) अहिंसाराज्य
(B) सत्यराज्य
(C) रामराज्य
(D) रामलक्ष्मण राज्य

3. ताशकंद समझौता कब हुआ था?

(A) वर्ष 1966
(B) वर्ष 1962
(C) वर्ष 1965
(D) वर्ष 1971

4. पानीपत की दूसरी लड़ाई कब हुई थी?

(A) 1556 ई.
(B) 1545 ई.
(C) 1555 ई.
(D) 1526 ई.

5. सूरदास ने किस महान संत की शिक्षाओं से प्रेरणा ली?

(A) रामदास
(B) हरिदास
(C) चैतन्य
(D) वल्लभाचार्य

6. भारतीय इतिहास को तीन भागों हिंदू, मुस्लिम और ब्रिटिश में किसने विभाजित किया?

(A) जेम्स मिल
(B) वॉरेन हेस्टिंग्स
(C) सर थॉमस स्मिथ
(D) ऐनी बेसेंट

7. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसलिए की थी?

(A) लंदन स्थित बोर्ड ऑफ़ डिरेक्टर्ज के आदेशानुसार
(B) भारत में प्राच्य ज्ञान के प्रति अभिरूचि पुनः जागत करना
(C) विलियम कैरी तथा उसके सहयोगियों को रोजगार प्रदान करना
(D) ब्रिटिश नागरिकों को भारत में प्रशासन हेतु प्रशिक्षित करना

8. 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) आचार्य जे. बी. कृपलानी
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

9. डोमिंगो पेस किसके शासन काल में भारत आया था?

(A) टीपू सुल्तान
(B) कृष्णदेव राय
(C) हैदर अली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव लड़ने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

11. खजुराहो नृत्य समारोह की शुरुआत कब हुई?

(A) 1957 में
(B) 1955 में
(C) 1977 में
(D) 1975 में

12. भीमराव अंबेडकर ने इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी की स्थापना कब की?
Question Asked : मध्य प्रदेश नायब तहसीलदार परीक्षा 2018

(A) 1907
(B) 1930
(C) 1920
(D) 1936

13. 1897 में बिरसा समर्थकों ने विद्रोह के दौरान किस रंग का झंडा फहराया था?
Question Asked : मध्य प्रदेश नायब तहसीलदार परीक्षा 2018

(A) हरा
(B) सफेद
(C) भूरा
(D) नीला

14. स्वाभिमान आंदोलन की शुरुआत किसने की थी?
Question Asked : हरियाणा पुलिस परीक्षा 2018

(A) स्वामी विवेकानंद
(B) डॉ. अंबेडकर
(C) राजा राममोहन रॉय
(D) रामास्वामी नायकर

15. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन फेडरेशन की स्थापना कब हुई?

(A) 1920 में
(B) 1922 में
(C) 1925 में
(D) 1926 में