आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. व्यक्तिगत सत्याग्रह के तीसरे सत्याग्रही कौन थे?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) विनाबा भावे
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

2. व्यक्तिगत सत्याग्रह के दूसरे सत्याग्रही कौन थे?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) विनाबा भावे
(D) सुभाषचंद्र बोस

3. व्यक्तिगत सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही कौन थे?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) सी राजगोपालाचारी
(C) विनाबा भावे
(D) सुभाषचंद्र बोस

4. सविनय अवज्ञा आंदोलन कहाँ से प्रारंभ किया गया था?

(A) वर्धा
(B) दांडी
(C) सेवाग्राम
(D) साबरमती

5. चौरी चौरा कांड कब हुआ था?

(A) 5 फरवरी, 1922
(B) 26 जनवरी, 1857
(C) 15 अगस्त, 1857
(D) 25 दिसंबर, 1925

6. सविनय अवज्ञा आंदोलन किसने चलाया?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) महात्मा गांधी

7. साइमन कमीशन की नियुक्ति किसकी अध्यक्षता में हुई?

(A) सर जॉन साइमन
(B) क्लीमेंट एटली
(C) हैरी लेवी-लॉसन
(D) एडवर्ड कैडोगन

8. नील दर्पण नाटक की विषय वस्तु क्या थी?

(A) कृषकों पर हुए अत्याचार
(B) साधुओं पर हुए अत्याचार
(C) जमींदारों द्वारा निम्न जाति के विरुद्ध अत्याचार
(D) ठेकेदारों के विरुद्ध चलाया गया आंदोलन

9. नाई धोबी बंद आंदोलन क्या था?

(A) किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था
(B) साधुओं द्वारा चलाया गया आंदोलन जिससे निम्न जाति के लोगों का उद्धार हो सके
(C) जमींदारों द्वारा गांव की निम्न जाति के विरुद्ध चलाया गया कदम
(D) निम्न जाति द्वारा ठेकेदारों के विरुद्ध चलाया गया आंदोलन

10. शेर-ए-पंजाब किसका उपनाम है?

(A) राजगुरु
(B) भगतसिंह
(C) लाला लाजपत राय
(D) ऊधम सिंह

11. स्वामी विवेकानंद का मूल नाम क्या था?

(A) दयाशंकर
(B) नरेंद्रनाथ दत्त
(C) वासुदेव
(D) गणेश दत्त

12. लोकसभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?

(A) नीलम संजीव रेड्डी
(B) एमए अय्यंगर
(C) गणेश वासुदेव मावलंकर
(D) सरदार हुकुम सिंह

13. लाहौर उच्च न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के तहत हुई थी?

(A) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1915
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. स्वामी दयानंद के बचपन का नाम क्या था?

(A) पूर्णानन्द
(B) दयाशंकर
(C) मूलशंकर
(D) मूलनन्द

15. स्वामी दयानन्द सरस्वती के गुरु का का नाम क्या था?

(A) नरहरिदास
(B) वल्लभाचार्य
(C) विरजानन्द दण्डीश
(D) रामानन्द