आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. मदन लाल ढींगरा के पिता का क्या नाम था?

(A) श्यामजी कृष्ण
(B) मदन ढींगरा
(C) दित्ता मल
(D) लाल ढींगरा

2. इंडिया हाउस की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1901
(B) वर्ष 1903
(C) वर्ष 1905
(D) वर्ष 1907

3. मैं मुसलमानों का गोखले बनना चाहता हूं किसने कहा था?

(A) मौलाना मोहम्मद अली
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) सर सैयद अहमद खां
(D) खान अब्दुल गफ्फार खां

4. 1906 में मुस्लिम लीग का गठन कहां हुआ था?

(A) मुल्तान
(B) ढाका
(C) देवबन्द
(D) पेशावर

5. गांधी इरविन समझौता पर कब हस्ताक्षर किए गए?

(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1935

6. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट कब पारित हुआ था?

(A) 1878
(B) 1875
(C) 1879
(D) 1881

7. दांडी यात्रा कब से कब तक चली थी?

(A) 14 दिन
(B) 20 दिन
(C) 22 दिन
(D) 24 दिन

8. 1940 के ‘अगस्त प्रस्ताव’ में क्या प्रस्ताव रखा गया था?

(A) भारत की शनैः शनैः पूर्ण स्वतंत्रता
(B) डोमिनियन स्टेटस
(C) प्रांतीय स्वायत्तता
(D) केंद्र में प्रतिनिधि सरकार

9. अभिनव भारत क्या था?

(A) क्रांतिकारी गतिविधियों से संबद्ध एक गुप्त संगठन
(B) एक समाचार-पत्र
(C) एक सांस्कृतिक संगठन
(D) एक मजदूर संघ आंदोलन

10. साइमन कमीशन भारत कब आया था?

(A) 1927
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1930

11. मदर ऑफ इंडियन रिवॉल्यूशन किसे कहा जाता है?

(A) तोरु दत्त
(B) रमाबाई
(C) भीकाजी कामा
(D) गंगाबाई

12. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे?

(A) बरकतुल्ला
(B) वासुदेव चापेकर
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) भगत सिंह

13. रविंद्र नाथ टैगोर ने अपनी सर की उपाधि क्यों वापस कर दी?

(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन का क्रूर दमन
(B) भगत सिंह को फांसी दिया जाना
(C) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(D) चौरी चौरा की घटना

14. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार किसका नारा था?

(A) बिपीनचंद्रपाल
(B) अरविंद घोष
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचंद्र बोस

15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन माने जाते हैं?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) विनाबा भावे
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल