मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. मिलिन्दपन्हो के लेखक कौन है?

(A) वसुमित्र
(B) बुद्धघोष
(C) नागसेन
(D) धम्मपाल

2. मालविकाग्निमित्रम् किसकी रचना है?

(A) भर्तृहरि
(B) भवभूति
(C) कालिदास
(D) बाणभट्ट

3. मालविकाग्निमित्रम् का नायक कौन था?

(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(C) अग्निमित्र
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

4. एलोरा में गुफाओं तथा शैलकृत मंदिरों का संबंध किससे है?

(A) बौद्धों से
(B) बौद्धों तथा जैनियों से
(C) हिन्दुओं तथा जैनियों से
(D) हिन्दुओं, बौद्धों तथा जैनियों से

5. नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद में है?

(A) वृहदारण्यक उपनिषद में
(B) छान्दोग्य उपनिषद में
(C) कठोपनिषद में
(D) केन उपनिषद में

6. आदि शंकराचार्य का जन्म कहाँ हुआ?

(A) कश्मीर में
(B) केरल में
(C) आंध्र प्रदेश में
(D) पश्चिमी बंगाल में

7. उपनिषद काल के राजा अश्वपति कहाँ के शासक थे?

(A) काशी के
(B) कैकेय के
(C) पांचाल के
(D) विदेह के

8. वैदिक नदी कुभा का स्थान कहाँ निर्धारित होना चाहिए?

(A) अफगानिस्तान
(B) चीनी तुर्किस्तान में
(C) कश्मीर में
(D) पंजाब में

9. मुहम्मद बिन कासिम कहां का था?

(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) अरब
(D) तुर्क-अफगान

10. बुलंद दरवाजा किसने बनवाया था?

(A) बहादुर शाह
(B) अहमद शाह
(C) अकबर
(D) शाह आलम II

11. नादिरशाह ने किसके शासन काल में भारत पर आक्रमण किया था?

(A) बहादुर शाह
(B) अहमद शाह
(C) मुहम्मद शाह
(D) शाह आलम II

12. तालीकोटा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ?

(A) 1526 में अकबर और मालवा के सुल्तान के बीच
(B) 1565 में विजयगनर और बीजापुर, अहमदनगर और गोलकुंडा की संयुक्त सेनाओं के बीच
(C) 1576 में विजयनगर और बहमनी राज्य के बीच
(D) 1586 में शेरशाह और हुमायूं के बीच

13. तालीकोटा का युद्ध कब लड़ा गया?

(A) वर्ष 1526 में
(B) वर्ष 1565 में
(C) वर्ष 1576 में
(D) वर्ष 1586 में

14. तालीकोटा का युद्ध कब हुआ था?

(A) सन् 1526 में
(B) सन् 1565 में
(C) सन् 1576 में
(D) सन् 1586 में

15. किस सूफी संत के विचारों को ‘आदि ग्रंथ’ में संकलित किया गया है?

(A) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया