मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. आजाद दस्ता किसने गठित किया?

(A) जेबी कृपलानी
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) अच्युत पटवर्धन

2. राजा मानसिंह के पिता का क्या नाम था?

(A) ईरान
(B) सऊदी अरब
(C) भगवानदास
(D) ईरान

3. पंजाब में कूका आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?

(A) राम सिंह
(B) बलवंत सिंह
(C) करतार सिंह
(D) कुंवर सिंह

4. एरण अभिलेख कहाँ पर है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) बिहार

5. सती प्रथा का प्राचीनतम साक्ष्य किस अभिलेख से मिलता है?

(A) प्रयाग प्रशस्ति
(B) एरण अभिलेख
(C) अजंता अभिलेख
(D) जूनागढ़ अभिलेख

6. कूका आंदोलन किसने चलाया?

(A) शं​कराचार्य
(B) भगत जवाहर मल
(C) चक्र बिसोई
(D) सतगुरु राम सिंह

7. सती प्रथा का प्रथम अभिलेखीय साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
Question Asked : RAS/RTS (Pre) GS 2018

(A) मंदसौर से
(B) जूनागढ़ से
(C) एरण से
(D) सांची से

8. खालसा पंथ के संस्थापक कौन थे?

(A) गुरु गोबिंद सिंह
(A) गुरु नानक
(C) गुरू शंकराचार्य
(D) कबीरदास

9. खालसा पंथ की स्थापना कब की गई?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2011

(A) वर्ष 1599
(B) वर्ष 1699
(C) वर्ष 1707
(D) वर्ष 1657

10. अली गुरशास्प नाम से कौन-सा सुल्तान जाना जाता था?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) सिकंदर लोदी

11. मौर्य प्रशासन में रिपोर्टरों को क्या कहा जाता था?

(A) नागरक
(B) प्रतिवेदक
(C) राजुक
(D) युक्त

12. प्लासी युद्ध के बाद बंगाल का नवाब कौन बना था?

(A) अलीवर्दी खान
(B) मीर कासिम
(C) सिराजुद्दौला
(D) मीर जाफर

13. 1859 में कोलकाता में पहली जूट मिल कहाँ लगाई गई थी?

(A) रसड़ा
(B) मेसरा
(C) श्रीरामपुर
(D) हावड़ा

14. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था?
Question Asked : UP Lower Pre. 2002

(A) कनिष्क द्वारा
(B) हर्ष द्वारा
(C) चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा
(D) समुद्रगुप्त द्वारा

15. अकबर को किसने मारा था?

(A) शेरशाह सूरी
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) स्वाभाविक मृत्यु