मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. रैयतवाड़ी बंदोबस्त किसने लागू किया?

(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(B) अलेक्जैंडर रीड
(C) थॉमस मुनरो
(D) लॉर्ड डलहौजी

2. मोंटेगू-चेम्सफोर्ड प्रस्ताव किससे संबंधित था?

(A) सामाजिक सुधार
(B) शैक्षिक प्रशासन में सुधार
(C) पुलिस प्रशासन में सुधार
(D) सांविधानिक सुधार

3. अजंता और महाबलीपुरम में समानता क्या है?
Question Asked : BPSC EXAM 2019

(A) दोनों एक ही समयकाल में निर्मित हुए थे
(B) दोनों में शिलाकृत स्मारक हैं
(C) दोनों का एक ही धार्मिक सम्प्रदाय से सम्बन्ध है
(D) इनमें से कोई नहीं

4. अपने अभिलेखों में अशोक किस नाम से जाने जाते हैं?
Question Asked : BPSC EXAM 2019

(A) चक्रदेव
(B) प्रियदर्शी
(C) धर्मकीर्ति
(D) धर्मदेव

5. किस मौर्य राजा ने दक्कन पर विजय प्राप्त की थी?

(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त
(C) बिंदुसार
(D) कुणाल

6. अशोक के शिलालेखों में किसका वर्णन मिलता है?
Question Asked : MPPSC (Pre) Opt. History 1994

(A) उसके साम्राज्य के विस्तार
(B) उसकी प्रशासनिक नीति
(C) उसके धार्मिक विचार
(D) उपरोक्त सभी

7. अशोक के शिलालेखों से किसकी जानकारी मिलती है?
Question Asked : S.SC. ऑनलाइन CHSL (T-I) 4 मार्च, 2018 (I-पाली)

(A) जीवन वृत्त
(B) आंतरिक नीति
(C) विदेश नीति
(D) सभी विकल्प सही हैं

8. अमीर खुसरो ने कितनी पुस्तकों की रचना की?

(A) 59 पुस्तकों की
(B) 91 पुस्तकों की
(C) 99 पुस्तकों की
(D) 105 पुस्तकों की

9. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
Question Asked : UPPCS (Pre) G.S. 2002

(A) बृजभाषा
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) भोजपुरी

10. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?

(A) बृजभाषा
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) भोजपुरी

11. तूती-ए-हिंद किस लेखक को कहा जाता है?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) खजाइन उल फुतूह
(C) अमीर खुसरो
(D) निजामुद्दीन औलिया

12. अमीर खुसरो को तोता ए-हिन्द की उपाधि किसने दी?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) खजाइन उल फुतूह
(C) निजामुद्दीन औलिया
(D) बलबन के पुत्र मुहम्मद

13. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था?

(A) अब्दुल राही
(B) शिवप्रसाद
(C) अबुल हसन
(D) सुदर्शन

14. अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 1995

(A) मुहम्मद बिन–तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) शेरशाह सूरी
(D) हुमायूं

15. महाभारत का फारसी अनुवाद किसने किया था?

(A) अबुल फजल
(B) अकबर
(C) मौलाना अब्दुल कादिरी बदायूँनी
(D) फैजी