मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. खानवा का युद्ध कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) 1527
(B) 1526
(C) 1522
(D) 1529

2. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) तुंगभद्रा
(B) भीमा
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी

3. भोर घाट कहाँ स्थित है?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) लोनावाला, महाराष्ट्र
(B) नासिक, महाराष्ट्र
(C) बेंगलुरु, कर्नाटक
(D) मरीना बीच, तमिलनाडु

4. महाराजा गज सिंह किस राज्य के शासक थे?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) धौलपुर
(D) जोधपुर

5. किस स्थान पर भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) काशी
(B) वैशाली
(C) सारनाथ
(D) मगध

6. अमर सिंह का फाटक कहां पर स्थित है?

(A) आगरा के लाल किले में
(B) दिल्ली के लाल किले में
(C) झांसी के किले में
(D) चित्तौड़गढ़ किला में

7. परमार वंश का प्रथम स्वतंत्र शासक कौन था?

(A) उपेंद्र
(B) श्रीहर्ष
(C) भोज
(D) विजयपाल यादव

8. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया था?

(A) 1610 ई.
(B) 1510 ई.
(C) 1540 ई.
(D) 1475 ई.

9. अली वर्दी खान के बाद बंगाल का नवाब कौन था?

(A) सरफ़राज़
(B) शुजाउद्दौला
(C) मीरजाफर
(D) सिराजुद्दौला

10. मैत्रक वंश की राजधानी कहां थी?

(A) बेसनगर
(B) गांधार
(C) उज्जैन
(D) वल्लभी

11. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कहां थी?

(A) कलकत्ता
(B) बम्बई
(C) पटना
(D) लखनऊ

12. सबसे पहले भारत की राजधानी कहां थी?

(A) कलकत्ता
(B) बम्बई
(C) पटना
(D) लखनऊ

13. अशोक के किस अभिलेख में कलिंग युद्ध का वर्णन है?

(A) स्तंभ लेख।
(B) स्तंभ लेख VII
(C) शिला लेख XI
(D) शिला लेख XIII

14. राजस्थान में अशोक के अभिलेख कहाँ से मिलते हैं?

(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) झुंझुनू
(D) भरतपुर

15. अशोक के अभिलेख कहाँ से मिलते हैं?

(A) अहिरौरा
(B) धौली
(C) गिरनार
(D) उपर्युक्त सभी स्थानों में