मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. मौर्य काल में टैक्स चोरी पर क्या दंड दिया जाता था?

(A) मृत्युदंड
(B) सामानों की कुर्की (जब्ती)
(C) कारावास
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. इंडियन रिपब्लिकन आर्मी का गठन किसने किया था?

(a) सूर्य सेन
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) भगवती चरण वोहरा

3. चटगांव शस्त्रागार कांड का नायक कौन था?

(a) सूर्य सेन
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) भगवती चरण वोहरा

4. अप्रैल 1930 के चितगौंग हथियार खाने की लूट की योजना किसने बनाई?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO Exam 2020

(a) सूर्य सेन
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) भगवती चरण वोहरा

5. महमूद गजनवी ने सोमनाथ पर आक्रमण कब किया था?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

(A) 1022 ई. में
(B) 1023 ई. में
(C) 1025 ई. में
(D) 1026 ई. में

6. पंचतंत्र का फारसी अनुवाद का नाम क्या है?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

(A) रज्मनामा
(B) अनवर-ए-दानिश
(C) अनवर-ए-सुहैली
(D) अयार-ए-दानिश

7. अरब सेनापति मुहम्मद बिन कासिम ने किस ई. में सिंध को जीता?

(A) 712 ई.
(B) 713 ई.
(C) 714 ई.
(D) 715 ई.

8. अकबर ने टोडरमल को दीवाने अशरफ कब नियुक्त किया?

(A) 1580 में
(B) 1582 में
(C) 1583 में
(D) 1585 में

9. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद त्रिवेणी संघ किसने बनाया था?
Question Asked : CDS Exam 2020

(A) जाट और गुज्जर
(B) राजपूत और यादव
(C) जाट और यादव
(D) अहीर और कुर्मी

10. किताब-उल हिंद किस भाषा में लिखी गई है?

(A) अरबी भाषा
(B) फारसी भाषा
(C) उर्दू भाषा
(D) तुर्की भाषा

11. बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?

(A) सिराजुद्दौला
(B) मीर जफर
(C) मीर कासिम
(D) निजामुद्दौला

12. सेना को वेतन देने की प्रणाली का विधान किसने किया?

(A) इब्राहिम लोदी
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) बलबन

13. अहिल्याबाई कहां की रानी थी?

(A) ग्वालियर की
(B) मालवा की
(C) जयपुर की
(D) बीजापुर की

14. दिल्ली पर आक्रमण करने वाला प्रथम पेशवा कौन था?

(A) माधवराव प्रथम
(B) बाजीराव प्रथम
(C) बालाजी विश्वनाथ
(D) माधवराव द्वितीय

15. तोलकाप्पियम (Tolkappiyam) क्या है?

(A) तमिल कविता का ग्रंथ
(B) तमिल व्याकरण का ग्रंथ
(C) तमिल वास्तुशास्त्र का ग्रंथ
(D) तमिल राजशास्त्र का ग्रंथ