मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. किस सूफी संत ने कृष्ण को औलिया के रूप में माना?

(A) शाह मोहम्मद गौस
(B) शाह वली उल्लाह
(C) शाह अब्दुल अजीज
(D) ख्वाजा मीर दर्द

2. आगरा शहर की स्थापना किसने की थी?

(A) बहलोल लोदी ने
(B) फिरोज तुगलक ने
(C) खिज्र खान ने
(D) सिकंदर लोदी ने

3. भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया था?

(A) आलवार संतों द्वारा
(B) सूफी संतों द्वारा
(C) सूर दास द्वारा
(D) तुलसी दास द्वारा

4. किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता की थी?

(A) गुरू हरगोविंद ने
(B) गुरू गोविंद सिंह ने
(C) गुरू अर्जुन देव
(D) गुरू तेग बहादुर ने

5. गांधीजी के नमक आंदोलन में किसने भाग लिया?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) राजकुमारी अमृत कौर
(C) कमलादेवी चट्टोपाध्याय
(D) उपर्युक्त में से सभी

6. बघात रियासत का ब्रिटिश में विलय कब हुआ?

(A) 1848 ई. में
(B) 1850 ई. में
(C) 1852 ई. में
(D) 1853 ई. में

7. शुद्ध चांदी के रुपये का आविष्कार किसने किया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

8. चतुर्थ बौद्ध संगीति किस शासक ने आयोजित की?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) अशोक
(B) अजातशत्रु
(C) कनिष्क
(D) कालाशोक

9. किस हड़प्पा नगर में जुते हुए खेतों के निशान मिले हैं?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) कालीबंगन
(B) धोलावीरा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) लोथल

10. प्राचीन महाजनपद मगध की प्रथम राजधानी कौन सी थी?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) चंपा
(D) गिरिव्रज (राजगृह)

11. 1760 का प्रसिद्ध वांडीवाश का युद्ध अंग्रेजों द्वारा किसके खिलाफ लड़ा गया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) फ्रांसीसी
(B) स्पेन
(C) मैसूर
(D) कार्नेटिक

12. वांडीवाश का युद्ध कब लड़ा गया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) वर्ष 1755 में
(B) वर्ष 1756 में
(C) वर्ष 1760 में
(D) वर्ष 1770 में

13. 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) महात्मा गांधी
(B) वल्लभ भाई पटेल
(C) सी आर दास व मोतीलाल नेहरू
(D) बी. आर. अंबेडकर

14. मैडम कामा ने भारत के तिरंगा स्वतंत्रता ध्वज को कहाँ फहराया था?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) पेरिस
(B) लन्दन
(C) स्टुटगार्ट
(D) जिनेवा

15. आई.एन.ए. मुकदमों के वकील कौन थे?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) भूलाभाई देसाई
(C) के.एम. मुंशी
(D) सरदार पटेल