मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. पूर्व का शिराज किसे कहते हैं?

(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) जौनपुर
(D) वाराणसी

2. किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को धर्म कहा?

(A) अबुल फजल
(B) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(C) निजामुद्दीन अहमद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. किस बादशाह के दरबार में सर्वाधिक हिंदू पदाधिकारी थे?

(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

4. किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे?

(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

5. दारा शिकोह ने उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस नाम से किया था?

(A) अल फिहरिश्वत
(B) किताब अल बयां
(C) मज्म-उल-बहरीन
(D) सिर्र-ए-अकबर

6. मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किसने किया था?

(A) हरनाथ
(B) जगन्नाथ
(C) कवींद्राचार्य
(D) कवि हरिनाम

7. किस मुगल शासक ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी है?

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

8. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने किया था?

(A) यूनानियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) तुर्को ने
(D) मुगलों ने

9. मोती मस्जिद का निर्माण किसके शासनकाल के दौरान किया गया था?

(A) अकबर के
(B) जहांगीर के
(C) शाहजहां के
(D) औरंगजेब के

10. सुभाष चंद्र बोस के कितने बच्चे थे?

(A) केवल एक
(B) दो बच्चे
(C) तीन बच्चे
(D) पांच बच्चे

11. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पत्नी कौन थी?

(A) एमिली शेंकल
(B) प्रभाती बोस
(C) मिली बोस
(D) अनीता बोस फाफ

12. मोहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहां ले गया?

(A) दौलताबाद
(B) कालिंजर
(C) कन्नौज
(D) लाहौर

13. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया?

(A) अलाउद्दीन खिलजी के
(B) नासिरुद्दीन महमूदशाह के
(C) फीरोज तुगलक के
(D) मुहम्मद बिन तुगलक के

14. सूफी सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था?

(A) चिश्तिया
(B) सुहरावर्दिया
(C) कादिरिया
(D) नक्शबंदिया

15. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया?

(A) पारसियों से
(B) यहूदियों से
(C) मंगोलों से
(D) तुर्कों से