मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म कब हुआ था?

(A) 570 ईसवी में
(B) 622 ईसवी में
(C) 642 ईसवी में
(D) 670 ईसवी में

2. हक-ए-शर्ब कर किस पर लगाया जाता था?

(A) व्यापार कर
(B) सिंचाई पर
(C) गैर-मुसलमानों पर
(D) उद्योग पर

3. किस युद्ध में पहली बार तोपों का उपयोग किया गया था?

(A) पानीपत का प्रथम युद्ध
(B) खानवा का युद्ध
(C) प्लासी का युद्ध
(D) पानीपत का तीसरा युद्ध

4. किस राजवंश के अंतर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?

(A) इलबरी
(B) खिलजी
(C) तुगलक
(D) लोदी

5. हरमंदिर साहिब कहां स्थित है?

(A) नई दिल्ली
(B) चड़ीगढ़
(C) अंबाला
(D) अमृतसर

6. अमृतसर नगर की स्थापना किसने की?

(A) गुरू नानक ने
(B) गुरू गोविंद सिंह ने
(C) गुरू तेग बहादुर ने
(D) गुरू रामदास ने

7. टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तम्भ दिल्ली कौन लाया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज शाह
(C) मुहम्मद गौरी
(D) सिकंदर लोदी

8. सुलहकुल की अवधारणा किस पर आधारित थी?

(A) राजनीतिक उदारता
(B) धार्मिक सहनशीलता
(C) उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण
(D) उपरोक्त सभी

9. गुलबदन बेगम किसकी पुत्री थी?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब

10. मुगल काल का ऐतिहासिक विवरण किसने लिखा है?

(A) गुलबदन बेगम
(B) नूरजहा बेगम
(C) जहांआरा बेगम
(D) जेबुन्निसा बेगम

11. तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान कौन बना था?

(A) गाजी मलिक
(B) मलिक काफूर
(C) जफर खां
(D) उलूग खां

12. किसने खंभात में तोड़ी गई मस्जिद के पुननिर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की थी?

(A) चामुंड राय
(B) जय सिंह सिद्धराज
(C) कुमार पाल
(D) महीपाल देव

13. अनवर-ए-सुहैली ग्रंथ किसका अनुवाद है?

(A) पंचतंत्र
(B) महाभारत
(C) रामायण
(D) सूरसागर

14. 1659 में शिवाजी को कैद करने या मार डालने के लिए किस सेनानायक को भेजा गया था?

(A) इनायत खान
(B) अफजल खान
(C) शाइस्ता खान
(D) सैयद बांदा

15. किसने एक तरफ संस्कृत, मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए?

(A) मोहम्मद बिन कासिम
(B) महमूद गजनवी
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर