स्वतंत्रता सेनानी

भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी Freedom fighters of India से संबंधित सभी प्रश्न और उनके उत्तर। भारतीय इतिहास से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान, 1947 के स्वतंत्रता सेनानी, 1857 के स्वतंत्रता सेनानी, भारत की आजादी में शहीद सेनानी टॉपिक पर अनेक प्रश्न श्रृंखला नीचे दी गई है। जो सभी प्रकार की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में विशेष लाभकारी है, क्योंकि 2 से 5 प्रश्न इनमें से पूछे जाना पक्का होता है।

1. जगजीवन राम का जन्म कब हुआ?

(A) 7 जून 1909
(B) 5 अप्रैल 1908
(C) 6 जुलाई, 1986
(D) 8 अप्रैल 1905 में

2. सावरकर को कालापानी की सजा क्यों हुई?

(A) जेल से भागने पर
(B) नासिक के कलेक्टर की हत्या के आरोप में
(C) सर विलियम कर्जन वाइली की हत्या के आरोप में
(D) गांधी जी की हत्या के आरोप में

3. वीर सावरकर कितने वर्ष जेल में रहे?

(A) 45 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 52 वर्ष
(D) 65 वर्ष

4. वी डी सावरकर ने कितने वर्ष की आयु में पुस्तक लिखी?

(A) 45 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 52 वर्ष
(D) 65 वर्ष

5. वीर सावरकर का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 18 मई 1882 को
(B) 25 मई 1883 को
(C) 28 मई 1883 को
(D) 12 मई 1888 को

6. वीर सावरकर के पुत्र का क्या नाम है?

(A) प्रभात सावरकर
(B) रामचंद्र सावरकर
(C) विश्वास सावरकर
(D) आलोक सावरकर

7. वीर सावरकर को कौन सी जेल में रखा गया था?

(A) नैनी जेल
(B) बनारस जेल
(C) सेल्यूलर जेल
(D) इलाहाबाद जेल

8. किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या के आरोप में वीर सावरकर को काला पानी की सजा हुई थी?

(A) सर विलियम कर्जन वाइली
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) जैक्सन
(D) ब्रमफील्ड फुलर