प्राचीन भारत

प्राचीन भारत का इतिहास के नोट्स में प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो प्राचीन भारत के अंदर वैदिक काल और उत्तर वैदिक काल, पूर्व मौर्य, मौर्य शासन, गुप्ता के बाद युग, हर्षवर्धन काल संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। प्राचीन भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. गुप्तकाल में अपनी आयुर्विज्ञान विषयक रचना के लिए कौन जाना जाता है?

(A) सौमिल्ल
(B) शुद्रक
(C) शौनक
(D) सुश्रुत

2. जैन धर्म और बौद्ध धर्म में क्या समानता है?

(A) वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था
(B) कर्मकाण्डों की फलता का निषेध
(C) प्राणियों की हिंसा का निषेध (अहिंसा)
(D) उपयुक्त सभी

3. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी कौन सी है?

(A) सिंधु
(B) शुतुद्री
(C) सरस्वती
(D) गंगा

4. अशोक के शिलालेखों में किस नाम का उल्लेख हुआ है?

(A) चक्रवर्ती
(B) धर्मदेव
(C) धर्मकीर्ति
(D) प्रियदर्शी

5. गुप्त काल में लिखित संस्कृत नाटकों में स्त्री और शुद्र क्या बोलते हैं?

(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) पालि
(D) सौरसेनी

6. किस विदुषी ने वेद मंत्रों की रचना की थी?

(A) लोपामुद्रा
(B) गार्गी
(C) लीलावती
(D) सावित्री

7. हिंदू’ शब्द का प्रथम बार प्रयोग किसने किया था?

(A) यूनानियों ने
(B) रोमवासियों ने
(C) चीनियों ने
(D) अरबों ने

8. कौन-सा प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था?
Question Asked : IAS (Pre) Opt. History 1997

(A) चतुर्वेदीमंगलम
(B) परिषद्
(C) अष्टदिग्गज
(D) मणिग्राम

9. सुदर्शन झील कहां स्थित है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

10. वेद का अर्थ क्या होता है?

(A) गोष्ठ
(B) जानना
(C) ज्ञानी
(D) देवता

11. सबसे बड़ा आश्रम कौन सा है?

(A) ब्रह्मचर्य आश्रम
(B) गृहस्थ आश्रम
(C) वानप्रस्थ आश्रम
(D) संन्यास आश्रम

12. गोत्र का अर्थ क्या होता है?

(A) दीनार
(B) गोष्ठ
(C) ब्राह्मण
(D) गोष्ठी

13. गुप्त काल में सोने के सिक्के को क्या कहते थे?

(A) रूपक
(B) दीनार
(C) मार्कड सिक्के
(D) सोना सिक्का

14. महावीर के बाद कौन जैन धर्म के आध्यात्मिक नेता बने?

(A) गौतम इंद्रभूति
(B) गोशाल
(C) सुधर्मण
(D) जम्बूस्वामी

15. बाईसवें तीर्थंकर कौन थे?

(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभ
(C) अरिष्टनेमी
(D) नेमिनाथ