प्राचीन भारत

प्राचीन भारत का इतिहास के नोट्स में प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो प्राचीन भारत के अंदर वैदिक काल और उत्तर वैदिक काल, पूर्व मौर्य, मौर्य शासन, गुप्ता के बाद युग, हर्षवर्धन काल संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। प्राचीन भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. संगम साहित्य (Sangam literature) क्या है?

(A) संगम कविताओं में भौतिक संस्कृति का कोई वर्षदर्भ नहीं है।
(B) वर्ण का सामाजिक वर्गीकरण संगम कवियों को ज्ञात था।
(C) संगम कविताओं में समर शौर्य का कोई वर्षदर्भ नहीं है।
(D) संगम साहित्य में जादुई ताकतों को जाना असंगत बताया गया है।

2. हाथीगुम्फा अभिलेख किस शासक के विषय में जानकारी का स्त्रोत है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) खारवेल
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) कनिष्क

3. सर जॉन मार्शल (Sir John Hubert Marshall) कौन थे?

(A) वैज्ञानिक
(B) पुरातत्वशास्त्री
(C) गर्वनर
(D) वायसराय

4. नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?
Question Asked : UP Lower (Pre) 2015

(A) के डी बाजपेयी ने
(B) वी एस वाकंकड़ ने
(C) एच डी सांकलिया ने
(D) मार्टिमर व्हीलर ने

5. गॉन्डोफर्नीज किस राजवंश का शासक था?

(A) शक
(B) पहलव
(C) कुषाण
(D) कण्व

6. नागानंद में किस बोधिसत्व का उल्लेख है?

(A) मंजूश्री
(B) जिमूतवाहन
(C) वज्रपाणि
(D) अवलोकितेश्वर

7. किस नवपाषाणकालीन स्थल पर फसल उत्पादन का प्राचीनतम साक्ष्य पाया गया?

(A) किलि गुल मोहम्मद
(B) कोट दिजी
(C) मेही
(D) मेहरगढ़

8. मनके बनाने वाली कार्यशाला किस हड़प्पा स्थल पर पाई गई?

(A) आमरी
(B) बनावली
(C) लोथल
(D) B और C दोनों जगह

9. बिहार और बंगाल को मिलाकर एक स्वायत्त राज्य की स्थापना किसने की थी?

(A) इवाज खिलजी
(B) मुहम्मद बख्तिार खिलजी
(C) उलुध खान
(D) जलालुद्दीन खिलजी

10. आरंभिक तमिल साहित्य किसका साक्ष्य प्रस्तुत करता है?

(A) जाति प्रथा की अनुपस्थिति
(B) एक जटिल राजनैतिक और आर्थिक तंत्र
(C) आर्य प्रभाव को वृद्धि
(D) एक कठोर जाति व्यवस्था

11. कौन सा हड़प्पीय नगर बाढ़ से नष्ट हो गया था?

(A) हडप्पा
(B) कालीबंगा
(C) कोटदिजी
(D) मोहनजोदड़ो

12. राजस्थान में सास बहू का मंदिर कहां स्थित है?

(A) बूंदी
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) राजसमंद

13. किस शहर में सहस्त्रबाहु मंदिर स्थित है?

(A) जयपुर
(B) आगरा
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर

14. हड़प्पा सभ्यता के किन देशों के साथ व्यापारिक संबंध थे?

(A) चीन
(D) जापान
(C) मेसोपोटामिया
(D) रोम

15. सिकंदर की मृत्यु कब और कहां हुई थी?
Question Asked : SSC CGL 2013

(A) 322 ई.पू., फारस में
(B) 323 ई.पू., बेबीलोन में
(C) 325 ई.पू., मेसीडेनिया में
(D) 330 ई.पू., तक्षशिला में