संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. आडू (Aadu) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आद्रालुः
(B) अनानासम्
(C) अक्षोटम्
(D) अंजीरम्

2. आंवला (Awala) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आमलकम्
(B) आमलकम्
(C) बीजपूरम्
(D) दाडिमम्

3. अनार (Anar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दाडिमम्
(B) खदिरः
(C) पनसम्
(D) कर्कटिका

4. अखरोट (Akhrot) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अक्षोटम्
(B) जम्बीरम्
(C) कालिंदम्
(D) करमर्दकः

5. अंजीर (Anjeer) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अंजीरम्
(B) शुष्कद्राक्षा
(C) कदलीफलम्
(D) काजवम्

6. अंगूर (Angoor) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) द्राक्षाफलम्
(B) खदिरः
(C) खर्जुरम्
(D) कपित्थ

7. हरसिंगार के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शेफालिका
(B) अक्षोटः
(C) अंजीरः
(D) द्राक्षा

8. सेव के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सेवम्
(B) बीजपूर: वृक्ष:
(C) दाडिमम्
(D) अनानासम्

9. सेमर के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शाल्मलिः
(B) आमलकः
(C) अशोकः
(D) अर्जुन

10. साल के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सालः
(B) तमाल:
(C) आर्द्रालुः
(D) अर्क: वृक्ष:

11. सर्ज के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सर्जः
(B) एला
(C) तिन्तिडीकम्
(D) सहकारः

12. संतरा के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) नारंगम्
(B) कर्णिकार:
(C) नीपः
(D) पनसः

13. शीशम के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शिंशपा
(B) कल्पवृक्ष:
(C) कुंदम्
(D) करमर्दक:

14. शरीफा के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सीताफलवृक्ष:
(B) खर्जूरम्
(C) केतकी
(D) कदली

15. लीची के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) लीचिका
(B) उदुम्बरम्
(C) पाटलम्
(D) खदिरः