संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. फल्गु (Phalgu) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अंजीरम्
(B) नारंगम्
(C) सीताफलम्
(D) मिष्टालुकम्

2. पोस्ता (Posta) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पौष्टिकम्
(B) सेवम्
(C) सीताफलम्
(D) श्रृंड्गाटक

3. पिश्ता (Pista) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अकोलम्
(B) अंजीरम्
(C) द्राक्षाफलम्
(D) तृण-बदरम्

4. नींबू (Nimbu) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) निम्बुकम्
(B) आद्रालुः
(C) आमलकम्
(D) बीजपूरम्

5. धनिया (Dhania) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) बीजधान्यम्
(B) जम्बीरम्
(C) कालिंदम्
(D) करमर्दकः

6. जूजूब (Jujube) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) बदरीफलम्
(B) खर्जुरम्
(C) कपित्थ
(D) कदलीफलम्

7. जाली (Jali) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) बिल्वम्
(B) डदुम्बरम्
(C) खदिरः
(D) खर्बूजम्

8. चेरी (Cherry) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) प्रबदरम्
(B) जम्बूफलम्
(C) प्रबदरम्
(D) विकूतम्

9. चीकू (Chikoo) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) विकूतम्
(B) कालिंदम्
(C) बदरीफलम्
(D) बिल्वम्

10. चिरौंजी (Chironji) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) प्रियालम्
(B) नारिकेलम्
(C) नारंगम्
(D) बीजधान्यम्

11. चिनार (Chinar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) डदुम्बरम्
(B) मधुकर्कटी
(C) निम्बुकम्
(D) अमृतफलम्

12. चकोतरा (Chakotra) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मधुकर्कटी
(B) अंजीरम्
(C) पौष्टिकम्
(D) अकोलम्

13. गूलर (Gooler) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) डदुम्बरम्
(B) बदरीफलम्
(C) क्षीरिणी
(D) कर्कन्धु

14. खैर (Khair) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) खदिरः
(B) कपित्थम्
(C) बदरीफलम्
(D) वातादम्

15. खरबूजा (Kharbooja) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) खर्बूजम्
(B) मधुरिका
(C) मधूकः
(D) स्वर्णक्षीरी