संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. घोड़ा (Ghoda) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वृक:
(B) अश्व:
(C) महिष:
(D) इनमें से कोई नहीं

2. घड़ियाल (Ghadiyal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) भल्लूक:
(B) ग्राह:
(C) मेष:
(D) इनमें से कोई नहीं

3. गोह (Goh) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वृषभ:
(B) गोधा
(C) ककुद:
(D) इनमें से कोई नहीं

4. गैंडा (Genda) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) बिडाल:
(B) गण्डक:
(C) बिडाली
(D) इनमें से कोई नहीं

5. गीदड़ी (Geedari) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वानर:
(B) श्रृगाली
(C) वानरी
(D) इनमें से कोई नहीं

6. गीदड़ (Geedar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) व्याघ्री
(B) श्रृगाल:
(C) शम्बर:
(D) इनमें से कोई नहीं

7. गिलहरी (Gilahari) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वत्स:
(B) वृक्षशायिका
(C) व्याघ्र:
(D) इनमें से कोई नहीं

8. गाय (Gaay) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अज:
(B) गौ:
(C) अजा
(D) इनमें से कोई नहीं

9. गधी (Gadhi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) नकुल:
(B) गर्दभी
(C) पुच्छ:
(D) इनमें से कोई नहीं

10. गधा (Gadha) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तरक्षु:
(B) गर्दभ:
(C) गवय:
(D) इनमें से कोई नहीं

11. खच्चर (Khachchar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गोधा
(B) खच्चर:
(C) ग्राह:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. कछुआ (Kachhua) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) श्रृगाली
(B) कच्छप:
(C) गण्डक:
(D) इनमें से कोई नहीं

13. कुतिया (Kutiya) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वृक्षशायिका
(B) कुक्कुरी
(C) श्रृगाल:
(D) इनमें से कोई नहीं

14. कुत्ता (Kutta) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गर्दभी
(B) कुक्कुर:
(C) गौ:
(D) इनमें से कोई नहीं

15. काला हिरण को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) खच्चर:
(B) कृष्णसार:
(C) गर्दभ:
(D) इनमें से कोई नहीं