संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. चिरौआ (Chiraiya) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चाष:
(B) कलविड़्क:
(C) कीर:
(D) इनमें से कोई नहीं

2. चमगादड़ (Chamgadar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कह्व:
(B) जतुका
(C) सारड़्ग:
(D) इनमें से कोई नहीं

3. चकोर (Chakor) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चञ्चूसूचक:
(B) चकोर:
(C) लावक:
(D) इनमें से कोई नहीं

4. चकवी (Chakvi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) व्याघ्राट:
(B) चक्रवाकी
(C) शशादन:
(D) इनमें से कोई नहीं

5. चकवा (Chakwa) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शारिका
(B) चक्रवाक:
(C) ताम्रचूड:
(D) इनमें से कोई नहीं

6. घोंसला (Ghosla) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) बर्ह:
(B) नीडम्
(C) बर्हिन्
(D) इनमें से कोई नहीं

7. गीध (Gidh) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पुष्कराहव:
(B) गृध्र:
(C) चूडा
(D) इनमें से कोई नहीं

8. गिरगिट (Girgit) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मराल:
(B) कृकलास:
(C) सारसी
(D) इनमें से कोई नहीं

9. गरुण (Garun) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) घूक:
(B) गरुण:
(C) वरटा
(D) इनमें से कोई नहीं

10. खुटकपरिया (Khutakapariya) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) ध्वांक्ष:
(B) काष्ठकुट्ट:
(C) परभृत:
(D) इनमें से कोई नहीं

11. खञ्जन (Khanjan) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आतापी
(B) खञ्जन:
(C) खगालय:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. क्रौञ्च (Krauncha) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पत्रम्
(B) खञ्जरीट:
(C) विहग:
(D) इनमें से कोई नहीं

13. कौआ (Kauwa) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मदना
(B) काक:
(C) चरणायुध:
(D) इनमें से कोई नहीं

14. कुरर (Kurar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) विहड़्गम:
(B) कुरर:
(C) दिवान्ध:
(D) इनमें से कोई नहीं

15. कबूतरी (Kabootari) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) हंसिनी
(B) कपोती
(C) चित्रलोचना
(D) इनमें से कोई नहीं