संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. मादा बतख को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) श्वेतकपोत:
(B) वर्तिका
(C) पक्ष:
(D) इनमें से कोई नहीं

2. बटेर (Bater) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वर्तक:
(B) लावक:
(C) लाव:
(D) इनमें से कोई नहीं

3. पिंजड़ा (Pinjada) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) श्येन:
(B) पञ्जरम्
(C) सृगृह:
(D) इनमें से कोई नहीं

4. पपीहिन (Papihin) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुक्कुट:
(B) चातकी
(C) भारद्वाज:
(D) इनमें से कोई नहीं

5. पपीहा (Papiha) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सारिका
(B) सारड़्ग:
(C) कुक्कुटी
(D) इनमें से कोई नहीं

6. पण्डुक (Panduk) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पिच्छम्
(B) श्वेतकपोत:
(C) मयूर:
(D) इनमें से कोई नहीं

7. पंख (Pankh) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मयूरी
(B) पत्रम्
(C) शिखा
(D) इनमें से कोई नहीं

8. नीलकण्ठ (Neelkanth) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) हारीत:
(B) चाष:
(C) लक्ष्मणा
(D) इनमें से कोई नहीं

9. तीतर (Teetar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कौशिक:
(B) तित्तिर:
(C) कोष
(D) इनमें से कोई नहीं

10. टिटहरा (Titahara) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पिक:
(B) टिट्टिभ:
(C) पारावत:
(D) इनमें से कोई नहीं

11. टिटहरी (Titahari) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) खञ्जरीट:
(B) टिट्टिभी
(C) वायस:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. टिड्डी (Tiddi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुलाय:
(B) शलभ:
(C) काष्ठकुट्ट:
(D) इनमें से कोई नहीं

13. जलकौआ (Jalkawa) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चन्द्रिकापायी
(B) मरुल:
(C) चक्रकोक:
(D) इनमें से कोई नहीं

14. छोटी मक्खी (Chhoti Makkhi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कलविड़्क:
(B) लघुमक्षिका
(C) अजिनपत्रा
(D) इनमें से कोई नहीं

15. चोंच (Chonch) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) त्रोटि:
(B) त्रोटि:
(C) चिल्ला
(D) इनमें से कोई नहीं