संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. कनखजूरा (Kankhajura) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तित्तिर:
(B) कर्णजलौका
(C) वनमक्षिका
(D) इनमें से कोई नहीं

2. अजगार (Ajagar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) नाग:
(B) अजगर:
(C) वम्री
(D) इनमें से कोई नहीं

3. हंसी (Hansi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कृष्णचटका
(B) चक्राड़्गी
(C) अण्डम्
(D) इनमें से कोई नहीं

4. हरियल (Hariyal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुरर:
(B) हारीत:
(C) कपोती
(D) इनमें से कोई नहीं

5. सारसी (Sarasi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) काक:
(B) सारसी
(C) कोकिल:
(D) इनमें से कोई नहीं

6. सारस (Saras) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) खञ्जन:
(B) पुष्कराहव:
(C) क्रौञ्च:
(D) इनमें से कोई नहीं

7. लावापक्षी (Lava Pakshi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गरुण:
(B) भरद्वाज:
(C) दार्वाघाट:
(D) इनमें से कोई नहीं

8. मोरनी (Morani) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गृध्र:
(B) मयूरी
(C) कृकलास:
(D) इनमें से कोई नहीं

9. मोर की कलंगी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चक्रवाक:
(B) शिखा
(C) नीडम्
(D) इनमें से कोई नहीं

10. मोर की पंख को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चकोर:
(B) पिच्छम्
(C) चक्रवाकी
(D) इनमें से कोई नहीं

11. मैना (Maina) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चिल्ल:
(B) सारिका
(C) चटक:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. मुर्गा (Murga) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) षट्चरण:
(B) चरणायुध:
(C) कारण्डव:
(D) इनमें से कोई नहीं

13. भरदूल (Bharadul) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) टिट्टिभ:
(B) व्याघ्राट:
(C) टिट्टिभी
(D) इनमें से कोई नहीं

14. बाज (Baaz) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शुक:
(B) शशादन:
(C) तित्तिर:
(D) इनमें से कोई नहीं

15. बया (Baya) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पक्षी
(B) चञ्चूसूचक:
(C) नीलकण्ठ:
(D) इनमें से कोई नहीं