संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. झींगुर (Jhingur) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कोषस्थ:
(B) झिल्लिका
(C) सरट:
(D) इनमें से कोई नहीं

2. जौंक (Jonk) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पिपीली
(B) रक्तप:
(C) पिपील:
(D) इनमें से कोई नहीं

3. जुआ (Jua) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मूषा
(B) यूका
(C) मूष:
(D) इनमें से कोई नहीं

4. जुंगनू (Juganu) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) प्रभाकीट:
(B) ख़द्योत:
(C) मुषली
(D) इनमें से कोई नहीं

5. छिपकनी (Chhipkani) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) जलौका
(B) गृहगोधिका
(C) केशट:
(D) इनमें से कोई नहीं

6. छुछुन्दर (Chuchundra) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कण्टक:
(B) छुछुन्दरी
(C) झिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

7. चुहिया (Chuhiya) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सीमिका
(B) मूषिका
(C) चित्रपतड़्ग:
(D) इनमें से कोई नहीं

8. चूहा (Chuha) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सर्पिणी
(B) मूषक:
(C) भुजड़्ग:
(D) इनमें से कोई नहीं

9. चींटी (Cheenti) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गन्धाली
(B) पिपलीलिका
(C) शलभ:
(D) इनमें से कोई नहीं

10. चींटा (Chinta) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) ऊर्णनाभ:
(B) पिपीलक:
(C) द्विरेफ:
(D) इनमें से कोई नहीं

11. घोंघा (Ghongha) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वज्रतुण्ड:
(B) शम्बुक:
(C) सरधा
(D) इनमें से कोई नहीं

12. घुन (Ghun) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) रिक्षा
(B) घुण:
(C) मीन:
(D) इनमें से कोई नहीं

13. केंकड़ा (Kankada) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आखु:
(B) कर्कटक:
(C) सरटु:
(D) इनमें से कोई नहीं

14. कीड़ा (Keeda) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गृहालिका
(B) कृमि:
(C) गरिका
(D) इनमें से कोई नहीं

15. केंचुआ (Kenchua) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) षट्पदी
(B) किञ्चुलुक:
(C) ज्योतिरिड़्गण:
(D) इनमें से कोई नहीं