संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. मछली (Machhali) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) ख़द्योत:
(B) मत्स्य:
(C) गृहगोधिका
(D) इनमें से कोई नहीं

2. मच्छर (Machchhar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) रक्तप:
(B) मशक:
(C) यूका
(D) इनमें से कोई नहीं

3. शहद मक्खी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दंश:
(B) मधुमक्षिका
(C) झिल्लिका
(D) इनमें से कोई नहीं

4. मकड़ी का जाला को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सर्प:
(B) मर्कटजालम्
(C) उपदीका
(D) इनमें से कोई नहीं

5. मकड़ी (Makdi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) भुजड़्गी
(B) मर्कटक:
(C) नाग​मणि:
(D) इनमें से कोई नहीं

6. भौंरा (Bhaunra) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वरटा
(B) भ्रमर:
(C) पतड़्गग:
(D) इनमें से कोई नहीं

7. बिच्छू (Bichhoo) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) भ्रमर:
(B) वृश्चिक:
(C) वृश्चिक:
(D) इनमें से कोई नहीं

8. बर्रे (Barre) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मर्कटजालम्
(B) वरटा
(C) मर्कटक:
(D) इनमें से कोई नहीं

9. पतंगा (Patanga) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मधुमक्षिका
(B) पतड़्गग:
(C) मक्षिका
(D) इनमें से कोई नहीं

10. नागिन (Nagin) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मत्स्य:
(B) भुजड़्गी
(C) मशक:
(D) इनमें से कोई नहीं

11. नाग की मणि को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मण्डूकी
(B) नाग​मणि:
(C) मण्डूक:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. नाग (Naag) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दंशनम्
(B) सर्प:
(C) लिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

13. दीमक (Demak) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कञ्चुक:
(B) उपदीका
(C) अहि:
(D) इनमें से कोई नहीं

14. तिलचट्टा (Tilchatta) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कीट:
(B) तैलप:
(C) गण्डूपद:
(D) इनमें से कोई नहीं

15. डांस (Dans) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) उत्कुण:
(B) दंश:
(C) कुलीर:
(D) इनमें से कोई नहीं