संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. इन्धन (Indhan) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) लेखनपीठम्
(B) इन्धनम्
(C) सम्पूरक:
(D) इनमें से कोई नहीं

2. ओखर (Okhar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दोला
(B) उलूखलम्
(C) सूत्रम्
(D) इनमें से कोई नहीं

3. आंवा (Aanva) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तर्क:
(B) आवाक:
(C) काष्ठपटलम्
(D) इनमें से कोई नहीं

4. आरामकुर्सी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) उपधानम्
(B) आसन्द:
(C) तर्कुटि:
(D) इनमें से कोई नहीं

5. आलमारी (Alamari) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तुलाफलकम्
(B) आधनी
(C) तुला
(D) इनमें से कोई नहीं

6. अलार्म घड़ी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शलाका
(B) प्रबोधनघटी
(C) तुलादण्ड:
(D) इनमें से कोई नहीं

7. अरगनी (Aragini) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शेवधि:
(B) लड़्गनी
(C) ऋजीषम्
(D) इनमें से कोई नहीं

8. अंगीठी (Angeethi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) भस्त्रिका
(B) अग्नीष्टिका
(C) स्थालिका
(D) इनमें से कोई नहीं

9. अगरबत्ती (Agarbatti) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दात्रम्
(B) अगरुवर्तिका
(C) दन्तफेन:
(D) इनमें से कोई नहीं

10. सीपी (Sipi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कर्णजलौका
(B) शुक्ति:
(C) अजगर:
(D) इनमें से कोई नहीं

11. सांप केंचुल को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कृमि:
(B) कञ्चुक:
(C) किञ्चुलुक:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. सांप (Saamp) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मत्कुण:
(B) अहि:
(C) कर्कटक:
(D) इनमें से कोई नहीं

13. सर्प का डसना को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) घुण:
(B) दंशनम्
(C) कृकलास:
(D) इनमें से कोई नहीं

14. लीख (Leekh) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पिपीलक:
(B) लिक्षा
(C) शम्बुक:
(D) इनमें से कोई नहीं

15. मेंढकी (Mendaki) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मूषक:
(B) मण्डूकी
(C) पिपलीलिका
(D) इनमें से कोई नहीं