संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. कुप्पी (Kuppi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चालनी
(B) स्नेहपात्रम्
(C) चमस:
(D) इनमें से कोई नहीं

2. किंवाड़ (Kinwad) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुट्टिम:
(B) कपाट:
(C) पादरक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

3. कुञ्जी (Kunji) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) असिपुत्रम्
(B) कु​​​​ञ्जिका
(C) शय्याच्छादनम्
(D) इनमें से कोई नहीं

4. कील (Keel) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शय्या
(B) कीलकम्
(C) कु​ञ्जिका
(D) इनमें से कोई नहीं

5. कठौती (Kathauti) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चूल्लिका
(B) ग​लन्तिका
(C) दीपक:
(D) इनमें से कोई नहीं

6. कटोरी (Katori) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शकट:
(B) कंस:
(C) चतुष्की
(D) इनमें से कोई नहीं

7. कराही (Karahi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) छत्रम्
(B) कटाह:
(C) यष्टिका
(D) इनमें से कोई नहीं

8. कर्छुली (Karchuli) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) छुरिका
(B) कम्बि:
(C) शिक्यम्
(D) इनमें से कोई नहीं

9. कम्बल (Kambal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) जालम्
(B) कम्बल:
(C) पेटिका
(D) इनमें से कोई नहीं

10. कमण्डलु (Kamandalu) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आरोहणम्
(B) कमण्डलु:
(C) वागुरा
(D) इनमें से कोई नहीं

11. कनात (Kanat) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मार्जनी
(B) काण्डपट:
(C) पादत्राणम्
(D) इनमें से कोई नहीं

12. कनस्तर (Kanastar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) उटज:
(B) कर्णस्त्रम्
(C) दोला
(D) इनमें से कोई नहीं

13. उपला (Upala) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दण्डडीप:
(B) करीषम्
(C) स्यूत:
(D) इनमें से कोई नहीं

14. ईंट (Eent) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दूरभाष:
(B) इष्टका
(C) हस्तदीपिका
(D) इनमें से कोई नहीं

15. इस्तरी (Istari) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) भोजनफलकम्
(B) स्तरकी
(C) कण्डोल:
(D) इनमें से कोई नहीं