संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. गुदड़ी (Gudadi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कमण्डलु:
(B) कन्था
(C) काण्डपट:
(D) इनमें से कोई नहीं

2. गुलदस्ता (Guldasta) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कम्बि:
(B) पुष्पदानी
(C) कम्बल:
(D) इनमें से कोई नहीं

3. गागर (Gaagar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कंस:
(B) गगर:
(C) कटाह:
(D) इनमें से कोई नहीं

4. गलीचा (Galicha) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कीलकम्
(B) कुथ:
(C) ग​लन्तिका
(D) इनमें से कोई नहीं

5. गद्दी (Gaddi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कपाट:
(B) गर्दिका
(C) कु​​​​ञ्जिका
(D) इनमें से कोई नहीं

6. खूंटा (Khunta) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दिनदर्शिका
(B) कीलक:
(C) कर्त्तरी
(D) इनमें से कोई नहीं

7. खुण्टी (Khunti) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) खट्वा
(B) नागदन्त:
(C) खल्ल:
(D) इनमें से कोई नहीं

8. पलड़्ग की पाटी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) नागदन्त:
(B) पल्यड़्कपट्टिका
(C) पल्यड़्कपट्टिका
(D) इनमें से कोई नहीं

9. खाट (Khaat) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गवाक्ष:
(B) खट्वा
(C) कीलक:
(D) इनमें से कोई नहीं

10. खलबट्टा (Khalbatta) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गर्दिका
(B) खल्ल:
(C) क्रीडनकम्
(D) इनमें से कोई नहीं

11. कैलेण्डर (Calendar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गगर:
(B) दिनदर्शिका
(C) कुथ:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. कैंची (Kainchi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कन्था
(B) कर्त्तरी
(C) पुष्पदानी
(D) इनमें से कोई नहीं

13. कुल्हाड़ी (Kulhadi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) घट:
(B) कुठारिका
(C) कन्दुक:
(D) इनमें से कोई नहीं

14. कुल्हाड़ा (Kulhaada) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) घरट्ट:
(B) कुठार:
(C) घटी
(D) इनमें से कोई नहीं

15. कुर्सी (Kursi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कट:
(B) आसन्दिका
(C) पिष्टिशिला
(D) इनमें से कोई नहीं