संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. छुरी (Chhuri) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सूत्रवेष्ट्नम्
(B) छुरिका
(C) हिन्दोल:
(D) इनमें से कोई नहीं

2. छींका (Chhinka) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दीप:
(B) शिक्यम्
(C) अग्निपेटिका
(D) इनमें से कोई नहीं

3. छड़ी (Chhadi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पल्यड़्क
(B) यष्टिका
(C) पत्रावली
(D) इनमें से कोई नहीं

4. छकड़ा (Chhakada) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पीठिका
(B) शकटम्
(C) हस्तव्यजनम्
(D) इनमें से कोई नहीं

5. चौकी (Chauki) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मञ्जूषा
(B) चतुष्पादिक:
(C) अक्षम्
(D) इनमें से कोई नहीं

6. चूल्हा (Chulha) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) स्थाली
(B) चूल्लिका
(C) काष्ठीयम्
(D) इनमें से कोई नहीं

7. चिराग (Chiraag) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कूपी
(B) दीपक:
(C) फलकम्
(D) इनमें से कोई नहीं

8. चादर (Chadar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शिलापट्टम्
(B) शय्याच्छादनम्
(C) प्रदीपकोश:
(D) इनमें से कोई नहीं

9. चबूतरा (Chabutra) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सूचिका
(B) कुट्टिम:
(C) अर्गलम्
(D) इनमें से कोई नहीं

10. चलनी (Chalani) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) जिञ्ज:
(B) चालनी
(C) अश्मन्तकम्
(D) इनमें से कोई नहीं

11. चम्मच (Chammach) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अगरुवर्तिका
(B) चमस:
(C) हसन्ती
(D) इनमें से कोई नहीं

12. चटाई (Chatai) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) लड़्गनी
(B) कट:
(C) अग्नीष्टिका
(D) इनमें से कोई नहीं

13. चकला (Chakla) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आधनी
(B) पिष्टिशिला
(C) प्रबोधनघटी
(D) इनमें से कोई नहीं

14. चक्की (Chakki) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आवाक:
(B) घरट्ट:
(C) आसन्द:
(D) इनमें से कोई नहीं

15. घड़ा (Ghada) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) इष्टका
(B) घट:
(C) स्तरकी
(D) इनमें से कोई नहीं