संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. काला रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शुक्लः
(B) धूम्रवर्ण:
(C) कालः
(D) इनमें से कोई नहीं

2. सफेद रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पिण्याकः
(B) कौसुम्भः
(C) श्वेतः
(D) इनमें से कोई नहीं

3. दातून (Datun) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) काष्ठासनम्
(B) दन्तधावनम्
(C) बेल्लनम्
(D) इनमें से कोई नहीं

4. दांत खोदनी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) काचकूपिका
(B) दन्तशोधनी
(C) विद्युत्कोष:
(D) इनमें से कोई नहीं

5. दरेती (Dareti) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गन्त्री
(B) दात्रम्
(C) गोणी
(D) इनमें से कोई नहीं

6. दंतमंजन (Dantmanjan) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मन्थान:
(B) दंतफेन:
(C) भ्राष्ट्रिका
(D) इनमें से कोई नहीं

7. थैला (Thaila) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मुसलम्
(B) भस्त्रिका
(C) अग्निपेटिका
(D) इनमें से कोई नहीं

8. तिजोरी (Tijori) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मधूच्छिष्टवर्ति:
(B) शेवधि:
(C) उत्पीठिका
(D) इनमें से कोई नहीं

9. तवा (Tava) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) रज्जु:
(B) ऋजीषम्
(C) सिक्थम्
(D) इनमें से कोई नहीं

10. तीली (Teeli) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) नेयदीप:
(B) शलाका
(C) आवृत्तदीपिका
(D) इनमें से कोई नहीं

11. तराजू की डण्डी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शिलावटकम्
(B) तुलादण्ड:
(C) शिला
(D) इनमें से कोई नहीं

12. तराजू का पलड़ा को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अर्गला
(B) तुलाफलकम्
(C) मञ्जूषा
(D) इनमें से कोई नहीं

13. तकिया (Takiya) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) बृहत्सूची
(B) उपधानम्
(C) सोपानम्
(D) इनमें से कोई नहीं

14. तकली (Takali) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सूर्पम्
(B) तर्कुटि:
(C) सूची
(D) इनमें से कोई नहीं

15. तकला (Takala) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आयसम्
(B) तर्क:
(C) संवेश:
(D) इनमें से कोई नहीं