संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. प्याला (Pyala) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) स्थालिका
(B) चषक:
(C) शेवधि:
(D) इनमें से कोई नहीं

2. प्रेस (Press) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दन्तफेन:
(B) समीकर:
(C) भस्त्रिका
(D) इनमें से कोई नहीं

3. पेटी (Peti) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दन्तशोधनी
(B) पेटिका
(C) दात्रम्
(D) इनमें से कोई नहीं

4. पांसा (Pansa) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दीपशलाका
(B) अक्ष:
(C) दन्तधावनम्
(D) इनमें से कोई नहीं

5. पीढ़ा (Peeda) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दीपस्तम्भ:
(B) पीठम्
(C) दीपक:
(D) इनमें से कोई नहीं

6. हाथ का पंखा को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तन्तु:
(B) तालवृन्तकम्
(C) पत्रपुटम्
(D) इनमें से कोई नहीं

7. पलंग (Palang) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पर्यड़्क:
(B) पर्यड़्क:
(C) पत्राली
(D) इनमें से कोई नहीं

8. पत्तल (Pattal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तालवृन्तकम्
(B) पत्राली
(C) व्यजनम्
(D) इनमें से कोई नहीं

9. नीवार (Nivar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अक्ष:
(B) नीवार:
(C) पीठम्
(D) इनमें से कोई नहीं

10. धागा (Dhaga) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) उपस्कर:
(B) तन्तु:
(C) चषक:
(D) इनमें से कोई नहीं

11. दोना (Dona) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुड्मल:
(B) पत्रपुटम्
(C) हिमीकर:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. दीवट (Deevat) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गोलदीप:
(B) दीपस्तम्भ:
(C) पिठर:
(D) इनमें से कोई नहीं

13. दीया (Diya) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) करण्ड:
(B) दीपक:
(C) वर्तिका
(D) इनमें से कोई नहीं

14. दियासलाई (Diyasalai) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) विद्युज्जयोति:
(B) दीपशलाका
(C) द्रोणी
(D) इनमें से कोई नहीं

15. नीला रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) धूषरः
(B) नारङगवर्णः
(C) नीलः
(D) इनमें से कोई नहीं