संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. बैलगाड़ी (Bailgadi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शिक्यम्
(B) गन्त्री
(C) छत्रम्
(D) इनमें से कोई नहीं

2. बोरा (Bora) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पेटिका
(B) गोणी
(C) छुरिका
(D) इनमें से कोई नहीं

3. बोतल (Bottle) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वागुरा
(B) काचकूपिका
(C) जालम्
(D) इनमें से कोई नहीं

4. बैट्री (Battery) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पादत्राणम्
(B) विद्युत्कोष:
(C) आरोहणम्
(D) इनमें से कोई नहीं

5. बेंच (Bench) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दोला
(B) काष्ठासनम्
(C) मार्जनी
(D) इनमें से कोई नहीं

6. बेलन (Belan) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) स्यूत:
(B) बेल्लनम्
(C) उटज:
(D) इनमें से कोई नहीं

7. बिजली की बत्ती को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) हस्तदीपिका
(B) विद्युज्जयोति:
(C) दण्डडीप:
(D) इनमें से कोई नहीं

8. बाल्टी (Balti) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कण्डोल:
(B) द्रोणी
(C) दूरभाष:
(D) इनमें से कोई नहीं

9. बांस की पिटारी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सम्पूरक:
(B) करण्ड:
(C) भोजनफलकम्
(D) इनमें से कोई नहीं

10. बत्ती (Batti) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सूत्रम्
(B) वर्तिका
(C) लेखनपीठम्
(D) इनमें से कोई नहीं

11. बल्ब (Bulb) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) काष्ठपटलम्
(B) गोलदीप:
(C) दोला
(D) इनमें से कोई नहीं

12. बटलोई (Batloi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तर्कुटि:
(B) पिठर:
(C) तर्क:
(D) इनमें से कोई नहीं

13. बटन (Button) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तुला
(B) कुड्मल:
(C) उपधानम्
(D) इनमें से कोई नहीं

14. फ्रिज (Fridge) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तुलादण्ड:
(B) हिमीकर:
(C) तुलाफलकम्
(D) इनमें से कोई नहीं

15. फर्नीचर (Furniture) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) ऋजीषम्
(B) उपस्कर:
(C) शलाका
(D) इनमें से कोई नहीं