संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. सरौता (Sarauta) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कर्त्तरी
(B) शड़्कुला
(C) कुठारिका
(D) इनमें से कोई नहीं

2. सांकल (Sankal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) खल्ल:
(B) अर्गला
(C) दिनदर्शिका
(D) इनमें से कोई नहीं

3. सन्दूक (Sanduk) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पल्यड़्कपट्टिका
(B) मञ्जूषा
(C) खट्वा
(D) इनमें से कोई नहीं

4. सिल का बट्टा को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कीलक:
(B) शिलावटकम्
(C) नागदन्त:
(D) इनमें से कोई नहीं

5. सिल (Sil) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) क्रीडनकम्
(B) शिला
(C) गवाक्ष:
(D) इनमें से कोई नहीं

6. लैम्प (Lamp) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुथ:
(B) नेयदीप:
(C) गर्दिका
(D) इनमें से कोई नहीं

7. लालटेन (Laalten) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पुष्पदानी
(B) आवृत्तदीपिका
(C) गगर:
(D) इनमें से कोई नहीं

8. मोम (Mom) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) घटी
(B) सिक्थम्
(C) घट:
(D) इनमें से कोई नहीं

9. मोमबत्ती (Mombatti) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पिष्टिशिला
(B) मधूच्छिष्टवर्ति:
(C) घरट्ट:
(D) इनमें से कोई नहीं

10. मृगछाला (Mrigchhala) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पादरक्षा
(B) कृष्णाजिनम्
(C) चालनी
(D) इनमें से कोई नहीं

11. मोगरी (Mogri) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शय्याच्छादनम्
(B) लोष्टभेदन:
(C) कुट्टिम:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. मूसल (Musal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कु​ञ्जिका
(B) मुसलम्
(C) असिपुत्रम्
(D) इनमें से कोई नहीं

13. माचिस (Machis) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) दीपक:
(B) अग्निपेटिका
(C) शय्या
(D) इनमें से कोई नहीं

14. मथानी (Mathani) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चतुष्की
(B) मन्थान:
(C) चूल्लिका
(D) इनमें से कोई नहीं

15. भट्टी (Bhatti) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) यष्टिका
(B) भ्राष्ट्रिका
(C) शकट:
(D) इनमें से कोई नहीं