संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. गुलाबी रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) धूसरः
(B) श्यावः
(C) पाटल:
(D) इनमें से कोई नहीं

2. लाल रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) श्वेतरक्तः
(B) पलाशः
(C) लोहित:
(D) इनमें से कोई नहीं

3. आसमानी रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कपिशः
(B) हरिद्राभः
(C) आकाशवर्ण:
(D) इनमें से कोई नहीं

4. हैंगर (Hangar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अग्नीष्टिका
(B) अवलम्बक:
(C) अगरुवर्तिका
(D) इनमें से कोई नहीं

5. हीटर (Hitter) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) प्रबोधनघटी
(B) तापकम्
(C) लड़्गनी
(D) इनमें से कोई नहीं

6. स्विच (Switch) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आसन्द:
(B) विद्युत्कु​​​ञ्चिका
(C) आधनी
(D) इनमें से कोई नहीं

7. सिकहर (Sikahar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) उलूखलम्
(B) शिक्यम्
(C) आवाक:
(D) इनमें से कोई नहीं

8. सोफा (Sopha) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) स्तरकी
(B) तल्पासन्दी
(C) इध्यम्
(D) इनमें से कोई नहीं

9. स्टोव (Stov) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) करीषम्
(B) उद्ध्मानम्
(C) इष्टका
(D) इनमें से कोई नहीं

10. स्टील (Steel) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) काण्डपट:
(B) आयसम्
(C) कर्णस्त्रम्
(D) इनमें से कोई नहीं

11. स्टूल (Stool) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कम्बल:
(B) संवेश:
(C) कमण्डलु:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. सूपा (Soopa) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कटाह:
(B) सूर्पम्
(C) कम्बि:
(D) इनमें से कोई नहीं

13. सुआ (Sua) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कु​​​​ञ्जिका
(B) बृहत्सूची
(C) कीलकम्
(D) इनमें से कोई नहीं

14. सीढ़ी (Seedhi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) स्नेहपात्रम्
(B) सोपानम्
(C) कपाट:
(D) इनमें से कोई नहीं

15. सियेफल (Siyephal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कुठार:
(B) वक्रदीप:
(C) आसन्दिका
(D) इनमें से कोई नहीं