संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. कुल्हड़ (Kulhad) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) जलशीतिका
(B) मल्लक:
(C) कड़्कमुख:
(D) इनमें से कोई नहीं

2. कांच का जार को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कडच्छदक:
(B) काचघटी
(C) अड़्गारशकटी
(D) इनमें से कोई नहीं

3. करछुल (Karchhul) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कलश:
(B) दर्वी
(C) पानपात्रम्
(D) इनमें से कोई नहीं

4. कण्डाल (Kandal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पुटक:
(B) वारिधि:
(C) ऋजीषम्
(D) इनमें से कोई नहीं

5. कड़ाही (Kadai) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) महास्थालिका
(B) कटाह:
(C) चरु:
(D) इनमें से कोई नहीं

6. कड़ाहा (Kadaha) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) उद्ध्मानम्
(B) कटाह:
(C) हण्डिका
(D) इनमें से कोई नहीं

7. कटोरा (Katora) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मल्लिका
(B) कंस:
(C) कुण्डिका
(D) इनमें से कोई नहीं

8. बैंगनी रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कृष्णः
(B) शुक्लः
(C) धूम्रवर्ण:
(D) इनमें से कोई नहीं

9. नारंगी रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) आकाशवर्ण:
(B) नीलः
(C) कौसुम्भः
(D) इनमें से कोई नहीं

10. केसरिया रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पाटल:
(B) लोहित:
(C) पिण्याकः
(D) इनमें से कोई नहीं

11. सुनहरा रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पीतः
(B) हरितः
(C) सुवर्ण:
(D) इनमें से कोई नहीं

12. पीला रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) श्यावः
(B) सुवर्ण:
(C) पीतः
(D) इनमें से कोई नहीं

13. हरा रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कौसुम्भः
(B) पिण्याकः
(C) हरितः
(D) इनमें से कोई नहीं

14. धूसर रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) श्वेतः
(B) धूम्रवर्ण:
(C) धूमल:
(D) इनमें से कोई नहीं

15. भूरा रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) रक्तवर्णः
(B) श्यामः
(C) कपिल:
(D) इनमें से कोई नहीं