संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. बोतल (Botal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) बृहत्द्रोणी
(B) काचकूपक:
(C) पिष्टपचनम्
(D) इनमें से कोई नहीं

2. प्लेट (Plet) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पत्रपुट:
(B) शराव:
(C) स्थालिका
(D) इनमें से कोई नहीं

3. पानदान (Pandan) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) ताम्बूलकरण्ड:
(B) ताम्बूलकरण्ड:
(C) परामत्रम्
(D) इनमें से कोई नहीं

4. परात (Parat) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) शराव:
(B) परामत्रम्
(C) चषक:
(D) इनमें से कोई नहीं

5. पतीली (Patili) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) काचकूपक:
(B) स्थाली
(C) उदञ्चनम
(D) इनमें से कोई नहीं

6. तस्तरी (Tastari) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कर्करी
(B) शराव:
(C) उखा
(D) इनमें से कोई नहीं

7. तसला (Tasala) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) हण्डिका
(B) धिषण:
(C) उद्ध्मानम्
(D) इनमें से कोई नहीं

8. टोकरा (Tokara) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कम्बी
(B) कण्डोल:
(C) स्वेदनी
(D) इनमें से कोई नहीं

9. टीपॉट (Teapot) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) गल्लक:
(B) चायपात्रम्
(C) चषक:
(D) इनमें से कोई नहीं

10. टब (Tab) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सन्दंश:
(B) बृहत्द्रोणी
(C) कुम्भ:
(D) इनमें से कोई नहीं

11. जलेबी बनाने की तई को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) धिषणा
(B) पिष्टपचनम्
(C) तप्तिका
(D) इनमें से कोई नहीं

12. चिलमची (Chilamchi) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) थालिका
(B) हस्तधावनी
(C) उपस्तरी
(D) इनमें से कोई नहीं

13. चिमटा (Chimata) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पातिली
(B) कड़्कमुख:
(C) द्रोण:
(D) इनमें से कोई नहीं

14. गिलास (Glass) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) जलधरी
(B) चषक:
(C) भाजनम्
(D) इनमें से कोई नहीं

15. कुकर (Kukar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) करक:
(B) वाष्पस्थाली
(C) कूपी
(D) इनमें से कोई नहीं