संस्कृत

विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत से ही अन्य भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, बांग्ला, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली, आदि उत्पन्न हुई हैं। लगभग सभी धार्मिक ग्रंथ संस्कृत में ही लिखे गये हैं। संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत व्याकरण, संस्कृत वर्णमाला, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाम, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत गिनती आदि से सं​बंधित यहां भारी संख्या में संस्कृत प्रश्न उत्तर दिये गये है। जिसकी सहायता से आप टीचर भर्ती परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1. कंठहार (Kantha Haar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कटक:
(B) नासापुष्पम्
(C) नासाभरणम्
(D) कण्‍ठाभरणम्

2. कड़ा (Kada) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) स्रक्
(B) केयूरम्
(C) ललन्तिका
(D) नूपुरः

3. कंगना (Kangana) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) हार:
(B) मुकुटम्
(C) वरमौक्तिकम्
(D) कंकण:

4. एक लडी का हार को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) पादाभरणम्
(B) स्‍त्रीमस्‍तकाभरणम्
(C) मुक्तावली
(D) एकावली

5. मक्का (Makka) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चूर्णम्
(B) आढकी
(C) अन्नम्
(D) धाना

6. समा चावल को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) चणकः
(B) गोधूमः
(C) माषः
(D) श्यामाकः

7. सरसों (Sarson) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तिलः
(B) यवः
(C) तण्डुलः
(D) सर्षपः

8. वेसन (Besan) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) प्रियंगुः
(B) धान्यम्
(C) द्धिदलम्
(D) चणकचूर्णम्

9. मूँगफली (Mungfali) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मुद्गः
(B) मसूरः
(C) कलायः
(D) मुद्गफली

10. मूँग (Moong) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सर्षपः
(B) चणकचूर्णम्
(C) मुद्गफली
(D) मुद्गः

11. मसूर (Masoor) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) अन्नम्
(B) धाना
(C) श्यामाकः
(D) मसूरः

12. बाजरा (Bajra) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) तण्डुलः
(B) चणकः
(C) गोधूमः
(D) प्रियंगुः

13. धान (Dhaan) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) द्धिदलम्
(B) तिलः
(C) यवः
(D) धान्यम्

14. दाल (Daal) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कलायः
(B) प्रियंगुः
(C) धान्यम्
(D) द्धिदलम्

15. तिल (Til) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) मुद्गफली
(B) मुद्गः
(C) मसूरः
(D) तिलः